Site icon

Realme Narzo N55: REALME का ये फ़ोन देगा VIVO को दमदार टक्कर जाने कीमत और धासु फीचर

image 1041

REALME NARZO N55

image 1037

Realme Narzo N55: REALME का ये फ़ोन देगा VIVO को दमदार टक्कर जाने कीमत और धासु फीचर

इस फ़ोन की बात करे तो ये फ़ोन आपने इस सेगमेंट में सबसे अच्छा फ़ोन है

डिजाइन और डिस्प्ले.
हर स्मार्टफोन का डिजाइन बहुत मायने रखता है। क्योंकि जितना बेहतर डिजाइन होगा, उसे यूज करने का एक्सपीरियंस भी उतना ही बेहतर होने वाला है। इस फोन के साथ भी ऐसा ही है, क्योंकि इसके डिजाइन से तो आपको बिल्कुल कोई शिकायत नहीं होने जा रही है। खासकर इसके बैक पैनल को कंपनी ने काफी बेहतरीन डिजाइन किया है। साइड्स की वजह से आपको इस फोन को कैरी करना भी काफी आसान हो जाता है। यानी कुल मिलाकर डिजाइन के नजरिये से ये फोन काफी बेहतर है।

यह भी पढियें-Yamaha MT-15 V2.0: YAMAHA की ये बाइक देखते ही हो जाएगी लड़किया फिदा

फोन की बटन और पोर्ट्स की बात करें तो इसके साथ साइट साइड में पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर मिलते हैं। पावर बटन के साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन के निचले हिस्से में माइक्रोफोन, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और ऑडियो जैक दिया गया है। फोन में लेफ्ट साइड में डुअल सिम स्लॉट मिलता है। इसमें आप दो सिम के साथ माइक्रो एसडी कार्ड भी लगा सकेंगे।

image 1038

Realme Narzo N55: REALME का ये फ़ोन देगा VIVO को दमदार टक्कर जाने कीमत और धासु फीचर

Narzo ऑफर.
स्मार्टफोन की खरीदारी ऑनलाइन करते हैं तो बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर कंपनी HDFC Bank Card और SBI Bank Credit Card पर स्पेशल ऑफर दे रही है। इन बैंक कार्ड से खरीदारी करते हैं कंपनी 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर करेगी।

कंपनी ने बताया है कि इंट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत रियलमी N55 का 4 जीबी रैम मॉडल 10,499 रुपये में जबकि 6 जीबी रैम मॉडल 11,999 रुपये में उपलब्ध होगा. यानी कि सिर्फ 4 दिन के लिए इसे सस्ते दाम पर खरीदा जा सकता है.

Realme Narzo N55 कीमत.
Realme Narzo N55 के दो मॉडल भारत में आ चुके हैं। बेस मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है, जो 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज के साथ आता है। मोबाइल के 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज मॉडल की प्राइस 12,999 रुपये है। फोन Amazon और Realme Store पर 18 अप्रैल से उपलब्ध होगा।

image 1039

Realme Narzo N55: REALME का ये फ़ोन देगा VIVO को दमदार टक्कर जाने कीमत और धासु फीचर

Narzo N55 स्पेसिफिकेशन.
रियलमी के इस हैंडसेट में मल्टीपल स्टोरेज और रैम के ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं, जिसमें बेस वेरिएंट 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. इसमें 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट भी होगा. इसके अलावा टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 128GB storage के साथ आएगा. यह हैंडसेट प्राइम ब्लैक और प्राइम ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है.

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme ने बुधवार को Narzo N55 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया। यह MediaTek Helio G88 SoC के साथ कंपनी का पहला N सीरीज Narzo स्मार्टफोन है। इसे 18 अप्रैल से Realme की शुरुआती प्राइस 10,999 रुपये है।

यह भी पढियें-MP Board 10th,12th Practical exam 10वीं-12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम कब से है और कैसे दे प्रैक्टिकल 2024

इस फ़ोन की बात करे तो ये फ़ोन आपने इस सेगमेंट में सबसे अच्छा फ़ोन है देखने को मिलेगा जिसमे मिलेंगे आपको कई दमदार फीचर जो आपको कभी भी नीरस नहीं करेंगे और इस फ़ोन में आपको काफी अच्छा कैमरा भी देखने को मिलता है जिसमे आप काफी अछि अछि फोटो ले सकते है इस फ़ोन की बैटरी आपको बहुत अछि देखने को मिलेगी जो आपको 1 से 2 दिन का बैटरी बैकअप देगी इस फ़ोन के लुक भी आपको काफी दमदार देखने को मिलता है साथ ही इस फ़ोन के लुक भी काफी जबरदस्त है जो आपको पागल कर देंगे।

image 1040

Realme Narzo N55: REALME का ये फ़ोन देगा VIVO को दमदार टक्कर जाने कीमत और धासु फीचर

जुड़िये हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से :-

यह क्लीक करे और जुड़िये हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से

Exit mobile version