Realme GT 5 Pro: Vivo के फ़ोन को धूल चटाने आ गया Realme का धासु फ़ोन जाने कीमत और फीचर्स 2023

0
hq720 11

realme gt 5 pro

image 532

Realme GT 5 Pro कीमत.
इस डिवाइस की कीमत 3399 चीनी युआन (लगभग 39,800 रुपये) से शुरू होती है, ये दाम फोन के 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है. इस फोन के 16 जीबी/512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3999 चीनी युआन (लगभग 46,800 रुपये) और 16 जीबी रैम/1 टीबी वेरिएंट का दाम 4299 चीनी युआन (लगभग 50,400 रुपये) है.

Realme GT 5 Pro के फीचर्स. लॉन्च से पहले Realme GT 5 Pro को लेकर कई फीचर्स सामने आए हैं जिसमें से एक क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC है। इसमें 1 टीबी दिए जाने की भी बात कही गई है। इस फोन में 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई होगी। यह फोन पहले से बेहतर हीट डिसिपेशन टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जा सकता है जिसका सरफेस एरिया करीब 10000mm स्क्वायर होगा और इसमें अपग्रेडेड टेलिफोटो कैमरा दिया जाएगा।

फीचर्स. Realme GT 5 Pro में 1.5K कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाले इस फोन में 6ण्78 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 चिपसेट के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 750 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है।

Realme GT 5 Pro: Vivo के फ़ोन को धूल चटाने आ गया Realme का धासु फ़ोन जाने कीमत और फीचर्स 2023

image 533

यह भी पढ़िये:-New Jio Phone को टक्कर देगा ये Nokia का नया स्मार्टफोन 8GB RAM में सबसे सस्ता 5G फ़ोन सुपर फीचर्स के साथ

Realme GT 5 Pro कैमरा.
अब जानते है स्मार्टफोन के कैमरे के बारे में, जो स्मार्टफोन को और शानदार बना रहा है। रियलमी कंपनी के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप डिजाइन मिलेगा जिसमें कैमरा सर्कुलर डिजाइन के अंदर होगा। स्मार्टफोन में 50MP का Sony LYT 808 कैमरा, 8MP का IMX355 UW कैमरा और 50MP IMX890 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा जो 3x ऑप्टिकल जूम के साथ मौजूद है।

कंपनी ने सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32MP का IMX615 कैमरा दिया है। साथ ही स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का प्रोसेसर है जो कंपनी का पहला फोन होगा। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में यूएसबी 3.2 से लैस, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, डुअल-फ़्रीक्वेंसी जीपीएस और आईआर ब्लास्टर जैसे अन्य फीचर्स मौजूद है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन कलर में लॉन्च किया है जो काफी शानदार है। स्मार्टफोन में ब्राइट मून, रेड रॉक और स्टेरी नाईट कलर शामिल है।

Realme GT 5 Pro: Vivo के फ़ोन को धूल चटाने आ गया Realme का धासु फ़ोन जाने कीमत और फीचर्स 2023

image 534

यह भी पढ़िये:-लोगो की पहली पसंद Honda SP 125 आ रही है Sports Edition धांसू लुक के साथ Bajaj को देगी टक्कर

Realme GT 5 Pro स्पेसिफिकेशन.
Realme GT5 Pro में 6.78 इंच का BOE OLED डिस्प्ले है। यह 1.5K (2780 x 1260 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। रियलमी जीटी5 प्रो का डाइमेंशन 161.72×75.06×9.23 मिलीमीटर है। इसका लेदर बैक्ड मॉडल 218 ग्राम और ग्लास वेरिएंट 224 ग्राम का है। प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन3 चिपसेट दिया गया है। फोन 16 जीबी तक LPDDR5x रैम और 1 टीबी तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करता है। फोन में एंड्रॉयड 14 आधारित रियलमी यूआई 5 है। फोन में 5,400 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 100 वॉट वायर्ड और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

image 535

इस स्मार्ट फ़ोन की बात करे तो इस फ़ोन में आपको कई फीचर मिलेंगे ये फ़ोन अपनी रेंज में है सबसे पॉवर फूल मोबाईल फ़ोन इसमें आपको मिलेगा इस सेगमेंट में सबसे अच्छा केमेरा जो आपकी फोटो को बहुत अच्छा बना देगी इस स्मार्ट फ़ोन में आपको मिलेगी 5 हज़ार mAh की धासु बैटरी जो आपको देगी 1 से 2 दिन दी बैटरी बैकअप इसी के सात आपको मिलेगा इस स्मार्ट फ़ोन में इस रेंज का सबसे अच्छा गेमिंग फ़ोन जिसमे आप बढ़ी आसानी से आप इस फ़ोन में गेमिंग कर सकते हो साथ ही इस फ़ोन के लुक भी काफी पसंद आएंगे आपको जो काफी अच्छे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed