Site icon

शिव मंदिर से पंडित प्रदीप मिश्रा जी के खिलाफ़ विरोध की आवाज़ का शंख नाद

WhatsApp Image 2024 07 01 at 11.00.49 AM

BETUL NEWS

मनोहर अग्रवाल खेडिसावलीगढ़ :- यू पी के बाद अब मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में सीहोर के प्रसिद्ध कथा वक्ता पंडित प्रदीप मिश्रा के विरुद्ध विरोध के स्वर मुखर हो रहे है प्रदीप मिश्रा ने बैतूल जिले के मुल्ताई से उद्गमित सूर्यपुत्रि मां ताप्ती जी के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी की उससे संत समाज नाराज है वही इंदौर की कथा में में रामचरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी के विरुद्ध टिप्पणी करने से गोस्वामी समाज बेहद नाराज है खेड़ी सांवली गढ़ के प्राचीन शिव मंदिर में रविवार 30/6/24 को रात्री 9 बजे जिला गोस्वामी समाज के पदाधिकारियों के साथ ग्राम के तथा चिचोली और आस पास के ग्रामों से आए हुए गोस्वामी जनों की बैठक सम्पन्न हुई।

image

प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में बदलते दौर के भारत में अनेक क्षेत्रों में हो रही है प्रगति : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

जिसमें मुख्य रूप से..….. पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा गोस्वामी तुलसीदास जी लिए जो….. गंवार…. शब्द कहा गया। उस पर घोर आपत्ति जताई गई। समाज ने माना की पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने गोस्वामी तुलसीदास जी का अपमान करने के उद्देश्य से इस शब्द का उपयोग किया हैं।जिससे तुलसी दास जी का अपमान हुआ है। जिस कारण पूरे गोस्वामी समाज की आस्था और निष्ठा को ठेस पहुंची है। उपस्थित जनों ने गहन विचार विमर्श कर यह निर्णय लिया हैं की जिले भर के गोस्वामी एक जुट होकर 4/7/24 दिन गुरुवार को बैतूल में एक विशाल आम सभा का आयोजन कर पंडित प्रदीप मिश्रा जी के खिलाफ अपना विरोध और रोष प्रदर्शित करेंगे। तथा प्रशासन से पंडित प्रदीप मिश्रा जी के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेंगे। ताकि उन्हें उनकी गलती का एहसास कराया जा सकें। और वे संपूर्ण गोस्वामी समाज से माफी मांगे

शिव मंदिर से पंडित प्रदीप मिश्रा जी के खिलाफ़ विरोध की आवाज़ का शंख नाद

sai 13

Exit mobile version