प्रदेश में आज रात से तापमान में उछाल हो रहा है ठिठुरन हुई कम, जल्द आने वाली है कड़ाके की ठंड

0
Screenshot 2023 11 21 222439

weather news

image 421

मध्य प्रदेश के मौसम में हुआ परिवर्तन , ठंडी हवाओ से बड़ी ठण्ड सिरहन , हुई तापमान में गिरावट , जल्दी आएगा नया सिस्टम 22 नवंबर तक इसका प्रभाव प्रदेश में मौसम का नया रुख जल्दी देखने को मिलेगा.

image 422

मध्य प्रदेश :-कुछ दिनों से मध्य प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है, दिन और रात के तापमान में लगातार बदलाव नहीं है दोनों समय सामान्य तापमान लग रहा है.प्रदेश में आज रात से तापमान में उछाल हो रहा है ठिठुरन हुई कम, जल्द आने वाली है कड़ाके की ठंड,कुछ समय पहले कई जिलों में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक जा पहुंच गया था ,सोमवार को यह बढ़कर 13 डिग्री सेल्सियस तक का हो गया था , कुछ जिलों में अधिकतम तापमान में भी हल्का उछाल देखा जा रहा है .

यह भी पढ़िए :-MP Weather Update : मानसून ने दी इन राज्यों में अपनी दस्तक , 01 से 10जुलाई के दौरान यहाँ होगी ताबक तोड़ बारिश

image 423

प्रदेश में आज रात से तापमान में उछाल हो रहा है ठिठुरन हुई कम, जल्द आने वाली है कड़ाके की ठंड


मौसम विभाग की मानी जाये तो प्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश के करीब 20 जिलों में अधिकतम तापमान सोमवार को 30 डिग्री के ऊपर पर हो गया था , अगले एक सप्ताह तक मौसम इसी प्रकार बने रहने के आसार नजर आ रहे है ,संबर के पहले सप्ताह से देखने को मिल सकती है कड़ाके की ठण्ड.

वही बैतूल में रहा दिन में सबसे कम तापमान:-बात की जाये बैतूल की तो वह का तापमान ,अभी तक एमपी में दिन का सबसे ठंडा जिला बैतूल रहा, जहां दिन का तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था .

यह भी पढ़िए :-सैमसंग जैसा phone चाहते हो Best Flagship smarphone, तो इन smartphone को भूलना मत

आइये जाने मौसम विभाग का पूर्वानुमान:-ग्वालियर चंबल संभाग सागर संभाग के साथ-साथ निमाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़ में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है,वही 22 नवंबर के बाद प्रदेश में तेज ठंड का दौर फिर से शुरू हो सकता है , और कुछ जगह पर आने वाले 2 से 3 दिनों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने से तापमान का अनुमान मिलेगा .

image 424

पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा हल्का मौसम:-

एमपी मौसम विभाग की माने जाये तो हवाओं का रुख उत्तरी व उत्तर-पूर्वी होने से उत्त प्रदेश के प्रदेश में इस समय दिन और रात के तापमान में सामान्य से ज्यादा अंतर आ रहा है अगले तीन से चार दिनों तक तापमान इसी प्रकार बने रह सकता है इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय हो जायेगा . जिससे कुछ जगहों पर हल्की बारिश दर्ज हो सकती है .

प्रदेश में आज रात से तापमान में उछाल हो रहा है ठिठुरन हुई कम, जल्द आने वाली है कड़ाके की ठंड

बात करे आगे मंगलवार की तो रात का तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस तक नोट किया गया । बुधवार को पूरे प्रदेश में दिन के तापमान में भी थोड़ी बहुत गिरावट , मौसम विभाग के मुताबिक, अभी तीन-चार दिन तक मौसम का इसी तरह रहेगा , रात के तापमान में कुछ और गिरावट आने के आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed