Site icon

प्रदेश के भोपाल ,इंदौर और उज्जैन में दिख रहा कल से मौसम का बदलाव , बारिश के पश्चात गिरेगा पारा

Pi7 Image MP VEDAR UPDETE

MP WEATHER

Pi7 Image 1200 675 20100655 thumbnail 16x9 mausam aspera

प्रदेश भोपाल

दिखाई दे रहा है नवंबर के माह के अंतिम सप्ताह में ठण्ड का भीषण असर । प्रदेश में 25 से 27 नवंबर के बिच रहेंगे बारिश के आसार का दौर। काफी तेज हवाओ का रुख रहेगा हो सकती है ओले गिरने की सम्भवना ।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में बारिश हो सकती है अथवा संभावना है । ततपश्चात इसके बाद तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी ।

यह भी पढ़िए-PM Kisan 16th installment जल्दी ही पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त देखने के लिए मिलेगी किसान भाइयो के लिए खुसखबरी

प्रदेश में 25 से 27 नवंबर के बिच रहेंगे बारिश के आसार का दौर। काफी तेज हवाओ का रुख रहेगा हो सकती है ओले गिरने की सम्भवना है ।26 को प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, भोपाल और होशंगबाद में हल्की से मध्यम बारिश होने के कुछ आसार है , जबलपुर, सागर, रीवा और शहडोल डिविजन में भी बारिश होने की सम्भवना है । फिर इसके बाद पुनः ठण्ड के आसार होंगे ।

Pi7 Image maxresdefault 2

बात करे आज के तापमान की-पूर्वी दिशा हवाओ से गुरुवार का मौसम काफी ठंडा रहा वही इस बिच दिन के तापमान में भी गिरावट देकने के लिए मिली अधिकतम तापमान 26.2 और न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक तक का दर्ज किया गया था । इसका असर पद्रेश में भी पड़ा , बात करे इंदौर की तो कुछ आस पास के इलाको में भी बारिश होने की सम्भवना है ।

प्रदेश के भोपाल ,इंदौर और उज्जैन में दिख रहा कल से मौसम का बदलाव , बारिश के पश्चात गिरेगा पारा

15 डिग्री से कम गया इन शहरों का तापमान-वही प्रदेश के 22 शहरों का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक कर जा पहुंचा है । इंदौर में 16.4 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में 14.4 डिग्री भोपाल में 15.2 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान दर्ज किया गया है । वही पर नौगांव का तापमान 18.2 दर्ज हुआ है जो की न्यूनतम तापमान में सबसे अधिक तापमान वाला शहर है ।

Pi7 Image high 2

आने वाले कुछ समय में -गुजरात और राजस्थान की तरफ चक्रवाती गोला बनने की सम्भवना है । इसका थोड़ा बहुत असर देकने को मिलेगा । चेतावनी देते हुए मौसम विभाग ने बताया की कुछ दिनों में इंदौर-उज्जैन संभाग में थोड़ी बारिश का अनुमान है ।

यह भी पढ़िए-काला नमक जानिए काले नमक खाने के 4 बड़े फ़ायदे, होंगे बहुत से लाभ

मौसम विभाग के अनुसार मौसम थोड़े थोड़े समय में अपना रंग बदल रहा है । धीरे धीरे पारा फिर से निचे की और गिरने लगा है । वही बीते गुरुवार को तापमान काफी निचे आ गया था । वही बुधवार को जहां दिन का तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस तक का था । गुरुवार को 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था । वही पर सबसे काम तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा था ।

Pi7 Image 768 512 17372255 thumbnail 3x2 shivangi

सुबह सुबह आखो को कोहरे के अलावा कुछ दिखाई नहीं पड़ता है वही हवा की रफ्तार आठ किमी घंटे की थी । इंदौर में हो सकती है थोड़ी बहुत वर्षा और साथ ही प्रदेश में चक्रवात के वजह से बदलेगा तापमान कई प्रदेशो में इसका असर साफ देखने को मिलेगा जोरो से बिजली के आवाज से करेगा मौसम अपना नया रंग चेंज जल्दी ही ठण्ड बढ़ेगी ।

प्रदेश के भोपाल ,इंदौर और उज्जैन में दिख रहा कल से मौसम का बदलाव , बारिश के पश्चात गिरेगा पारा

उज्जैन

24 नवंबर : 29 14

25 नवंबर : 28 13

तापमान

अधिकतम : 26.2

न्यूनतम : 16.0

आर्द्रता

अधिकतम : 63%

न्यूनतम : 59%

एक्यूआइ- 210

सूर्यास्त आज 5.41

सूर्योदय कल 6.46

इंदौर

24 नवंबर : 29 14

25 नवंबर : 28 13

भोपाल

24 नवंबर : 30 14

25 नवंबर

Exit mobile version