Site icon

चिचोली सहित बैतूल जिले भर मे नये कानून की अगाज पर पुलिस अधिकारीयो ने चौक चौराहे पर तथा स्कूलो मे दी जानकारी

सुरेन्द्र बावने की रिपोर्ट चिचोली सहित बैतूल जिले भर मे नये कानून की अगाज पर पुलिस अधिकारीयो ने चौक चौराहे पर तथा स्कूलो मे दी जानकारी पुलिस थाने मे छात्र छात्राओ का कराया भ्रमण दी बैतूल के चिचोली मे एक जुलाई से भारतीय न्याय संहिता नये कानून लागू होते ही

image 4

पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया के निर्देश पर एक जुलाई को नये कानून लागू होने पर ग्रामीण क्षेत्र मे चौक चौराहे तथा स्कूलो मे पुलिस थाना प्रभारी हरिओम पटेल सब इंस्पेक्टर संतोष रघुवंशी सहित पुलिस अधिकारीयो ने स्कूलो मे जाकर संसोधित नये कानून की जानकारी दी

पौधरोपण कर मनाया जन्मदिन पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प

image 3

वही महर्षि दयानंद स्कूल के छात्र छात्राओ ने पुलिस थाना पहुंचकर पुलिस विभाग के कार्यो की गति विधी को देखा तथा बंदी गृह माल खाना कम्प्यूटर कक्ष सीसीटीवीएनएस कक्ष जब्ती कक्ष सायबर क्राइम के बारे मे विस्तार से जानकार थाना प्रभारी हरिओम पटेल ने दी थाना प्रभारी हरिओम पटेल ने कहा अग्रेंजी हुकुमत द्वारा सन् 1860 के बनायें कानूनो में भारत सरकार द्वारा बदलाव करते हुए नये कानून की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार हो ताकी आमजनो को जानकारी मिल सके वही महिला अधिकारी ने बालिकाओ को महिला सशक्तिकरण और आये दिन महिलाओ पर हो रहे अत्याचार पर विस्तार से कानूनी जानकारी दी इस अवसर पुलिस सटाप तथा महर्षि स्कूल के शिक्षक शिक्षीकाये और छात्र उपस्थित रहे

नीट एवं नर्सिंग घोटाले के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस भैंसदेही का प्रदर्शन।

चिचोली सहित बैतूल जिले भर मे नये कानून की अगाज पर पुलिस अधिकारीयो ने चौक चौराहे पर तथा स्कूलो मे दी जानकारी

sai 14
BETUL NEWS
Exit mobile version