चाय बेचने वाले युवक के साथ पुलिस ने की बेरहमी से पिटाई 

0
btl 21 9 24 343 2

Betul news

पिटाई करने वाला  एस आई सस्पेंड, पुलिस अधीक्षक ने की तत्काल कार्रवाई,

BREKING NEWS :- मुलताई हाल ही में बस स्टैंड पर चाय नाश्ता बेचकर अपने परिवार का उदर पोषण करने वाले गरीब युवक को पुलिस ने मादक पदार्थ बेचने वाला युवक बताकर  मुलताई थाने की खिड़की से हाथ बांधकर हाथो के बीच पाइप फसाकर बेरहमी से मारपीट की जिसका वीडियो सामने आया था। इसकी शिकायत पीड़ित युवक ने मानव अधिकार आयोग और पुलिस अधीक्षक से की गई थी

btl 21 9 24 343 1

जिसके बाद  पुलिस अधीक्षक निश्चल झरिया द्वारा  एक इस आई अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है और इसके साथ ही मामले की जांच का जुम्मा राजपत्रित अधिकारी को सौपा गया है। एसपी ने पत्रकारों को इस मामले में दी जानकारी के अनुसार पुलिस अधिकारी के निलंबन की पुष्टि करते हुए कहा है की मुलताई के एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें एक युवक के साथ मारपीट होते दिखाई दे रही है

अब गली कूचों में होगा उजाला खेड़ी पंचायत में शीघ्र लगाए जावेगे सौर ऊर्जा हाई पावर दो सौ स्ट्रीट लाइट

btl 21 9 24 342

घटनाक्रम में युवक अजय फरकाडे पिता मदन फरकाडे उम्र 22 वर्ष जाति निवासी- भगत सिह वार्ड मुलताई से पूछताछ की गई जिसके द्वारा यह घटना कारीत करना बताया गया है उस अधिकारी को प्रथम दृष्टि निलंबित कर दिया गया है और राजपत्र अधिकारी को मामले की जांच सौंप दी गई है। उल्लेखनीय है कि बस स्टेंड पर चाय और नाश्ता बेचने वाले भगत सिंह वार्ड निवासी अजय फरकाड़े नाम के युवा को 18 सितंबर की रात्रि तकरीबन 12 बजे पुलिस द्वारा पकड़कर थाने लाया गया और उसे मादक पदार्थ बेचने के नाम पर खिड़की में हाथ बांध कर बेरहमी से मारा गया।युवक के थाने में खिड़की से बांधे रखे जाने का एक वीडियो भी सामने आया है।जिसमे स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है

btl 21 9 24 341

की युवक के हाथ रस्सियों से किस तरह से खिड़की से बांध कर रखे गए है और उसके हाथो में डंडा फसाया गया है। उक्त युवक ने इस घटना की शिकायत मानव अधिकार आयोग और पुलिस अधीक्षक  से की थी इसके बाद पुलिस अधीक्षक की यह आरंभिक कार्रवाई सामने आई है।

चाय बेचने वाले युवक के साथ पुलिस ने की बेरहमी से पिटाई 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed