श्रद्धानंद आर्य समाज आर्यवीर दल के तत्वाधान में पोला पर्व हर्षोल्लाह से मनाया गया

0
WhatsApp Image 2024 09 02 at 19.14.37 1f19a87d

CHICOLI , BETUL NEWS

पशुपालक सम्मान समारोह आयोजित किया गया सुरेन्द्र बावने की रिपोट चिचोली :- प्रतिवर्ष अनुसार पारंपरिक पोला पर्व पर खेती में योगदान देने वाले बैलों की सर्वश्रेष्ठ देखरेख पर नगर के बाजार चौक स्थित श्रद्धानंद आर्य समाज एवं आर्य वीर दल के तत्वाधान में पशुपालक एवं किसान सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में हष्ट पुष्ट एवं आकर्षक साज सज्जा वाले बैल जोड़ियो के पशुपालकों को सम्मान दिया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार विनोद सोनी की बैल जोड़ी को और दूसरा पुरस्कार मुकेश सोनी की बैल जोड़ी को और तीसरा पुरस्कार सतीश राठौर की बैल जोड़ी को दिया गया इसके अलावा सभी बैल जोड़ियां लेकर पहुंचे पशुपालक एवं किसानों को पुरस्कार देकर सम्मान दिया गया श्रद्धानंद आर्य समाज के अध्यक्ष अशोक वैद्य , मंत्री संजीव जयसवाल, आर्यवीर दल के अध्यक्ष प्रिंस आर्य द्वारा सभी किसानों एवं गण मन नागरिकों को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया ।

रखरखाव के अभाव में भविष्य तलाश रहा चंदोरा बांध,मुलताई सिंचाई डिवीजन समाप्ति की ओर

Ws\x कार्यक्रम में एक सैकड़ा से अधिक बैल जोड़ी मौजूद रही
श्रद्धानंद आर्य समाज एवं आर्य वीर दल की ओर से पशुपालक एवं किसानों सम्मानित कार्यक्रम में सामाजिक वरिष्ठ नेता राजेंद्र जैसवाल क्षेत्र के उन्नत किसान वरिष्ठ नेता अनिल सिंह कुशवाहा, धर्मेंद्र आर्य, नरेंद्र आर्य सुधीर जायसवाल मुकेश मालवीय सुरेश मालवीय राजकुमार मालवीय, उमेश पेठे, विजय आर्य, सचिन राय क्रांति आर्य बद्री सोनी नवनीत आर्य ने कार्यक्रम को संबोधित किया। बताया कि कृषि के क्षेत्र में सकारात्मक एवं पारंपरिक खेती के लिए पशुओं का होना बहुत जरूरी है खेतों में गोबर खाद मिलेगी जिससे खेतों को रासायनिक खाद के उपयोग से बचाया जा सकता है और दुधारू पशुओं पालने से आय के स्रोत के साथ शुद्ध दूध मिलेगा और सेहत भी बनी रहेगी । पशुपालक सम्मान समारोह में तहसील पत्रकार संघ की ओर से एवं कृषि साख समिति के अध्यक्ष मुकेश मालवीय की ओर से प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार पाने वाले पशुपालकों को विशेष पुरस्कार दिया गया कार्यक्रम मंच संचालन आर्य समाज के मंत्री संजीव जायसवाल ने किया आभार आर्य समाज के अध्यक्ष अशोक वैद्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर तहसील पत्रकार संघ अध्यक्ष सुधीर जायसवाल, राजेंद्र दुबे सुरेंद्र बावने हेमराज उईके सहित नगर के एवं पशुपालक बड़ी संख्या में उपस्थित थे

श्रद्धानंद आर्य समाज आर्यवीर दल के तत्वाधान में पोला पर्व हर्षोल्लाह से मनाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed