POCO C51: पोको के इस फ़ोन में मिलेगी 5000mAh की बड़ी बैटरी जाने क्या है फीचर और कीमत

0
maxresdefault7 1

poco c51

image 351

POCO C51 की खूबियां.
इस फोन में मिलेगा आपको 8MP का प्राइमरी कैमरा देखने को। फोन में पीछे सेकेंडरी डेप्थ सेंसर और फ्रंट में 5MP का सेल्फी सेंसर दिया गया है। फोन में सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है। पोको C51 में 5,000mAh की धासु बैटरी दी गई है। यह 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ग्लोनास, बेइदौ को सपोर्ट भी करता है और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के साथ आता है। हैंडसेट में 3.5mm ऑडियो जैक भी देखने को मिलता है।

Poco C51 डिजाइन.
Poco C51 के साथ आपको एक शानदार डिजाइन मिलती है। स्मार्ट फोन के बैक पैनल प्लास्टिक का है और उस पर एक पैटर्न है जिससे अच्छी ग्रिपिंग बनती है और फोन हाथ से फिसलता नहीं है। साइड में कैमरा मॉड्यूल है जो कि अधिक जगह नहीं घेरता है। फोन के साथ बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

image 353

यह भी पढ़िए:-Indian मार्केट में उतर रही एक नयी Supercar Lamborghini Revuelto,जो की होगी आज तक की सबसे सुपरफास्ट इंडियन कार

Poco C51 कि कीमत.
पोको c51 के कीमत की बात करें तो आपको POCO C51 का शुरुआती 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट 6,499 रुपये में दियस किया गया था। नया 6GB + 128GB वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 8,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा कंपनी इसे 10 प्रतिशत तक के बैंक ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है।

Poco C51 स्‍पेसिफ‍िकेशंस.
Poco C51 में आपको 6.52 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। यह स्‍मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G36 प्रासेसर के साथ आता है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB RAM (7GB तक बढ़ा सकते हैं) और 64GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 गो एडिशन पर काम करता है।

image 354

POCO C51: पोको के इस फ़ोन में मिलेगी 5000mAh की बड़ी बैटरी जाने क्या है फीचर और कीमत

Poco C51 की बैटरी लाइफ.
पोको सी51 में आपको 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी आपको इंप्रेस करेगी लेकिन वहीं दूसरी तरफ 10 वॉट की स्लो चार्जिंग आपके लिए थोड़ी टेंसन की बात बन सकती है. टेस्टिंग के दौरान हमने फोन में दिनभर बहुत कुछ किया जैसे कि नेविगेशन करना, कैमरा, सोशल मीडिया ऐप्स का इस्तेमाल, कॉलिंग, गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग आदि लेकिन फोन की बैटरी बिना थके चलती ही जा रही थी.लेकिन वहीं जब हमने फोन की बैटरी चार्जिंग टाइम की टेस्टिंग शुरू की तो पाया कि फोन के साथ मिलने वाले चार्जर की मदद से फोन को 0 से 100 प्रतिशत यानी फुल चार्ज होने में लगभग 2.30 घंटे का समय लग जाता है.

यह भी पढ़िए:-Kawasaki Z900: Kiawasaki की इस सुपर बाइक में मिलेगा 900cc का सबसे पॉवर फुल इंजन और लुक देखकर हो जाएगे लोग पागल क्या है फीचर जाने

image 355

Poco C51 का कैमरा.
फोन के बैक पैनल पर दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं, दिन के समय तो रियर कैमरा से क्लिक की गई तस्वीरें ठीक ठाक कैप्चर करती हैं.बता दें कि इस फोन के कैमरा से बेसिक फोटोग्राफी ही आप कर पाएंगे.लेकिन वहीं, रात के समय में जहां लाइट पर्याप्त मात्रा में है वहां तो फोटो ठीक ठाक आती है लेकिन जहां लाइट पर्याप्त मात्रा में नहीं है वहां तस्वीर में कैप्चर डिटेल्स में कमी देखने को मिलेगी.

हमारी माने तो इस सेगमेंट में इस स्मार्ट फ़ोन से अच्छा स्मार्ट फ़ोन आपको नहीं देखने को मिलेगा इसमें आपको अच्छा केमेरा देखने मिलता है अच्छे फीचर देखने को मिलते है कीमत भी आपके बजट में ही है इसा फ़ोन के फीचर आपको इस सेगमेंट में सबसे अच्छे देखने को मिलते है इस फ़ोन को आप आपके परिवार के लिए या आप आपके लिए भी ले सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed