Site icon

PM KISAN SAMMAN NIDHI किसानो के लिए नयी सुचना , मात्र किसान सम्मान निधि के लाभार्थी को मिलेंगे पुरे 6,000 रुपए

Pi7 Image pm kisan 2 1618984272

pm kisan samman yojna

image 468

मिलेगा 6,000 लाभ पीएम किसान सम्मान निधि के लिए सरकार ने न्यून​तम जमीन के लिए सिमा का निर्धारण किया है उन्हें ही लाभ का भागीदारी मिलती है और इसे मिलता है फायदा

image 469

माननीय मरेंद्र मोदी सरकार की नयी घोषणा देश के लाखो करोड़ो किशानो की करेंगे आर्थिक मदद और चलाएंगे नयी योजन जिसका नाम होगा पीएम किसान सम्मान निधि जिसकी घोसना वह कर चुके है ,इस योजना के तहत किसानों के अकाउंट में सीधे पैसे भेज दिए जाते है , इस योजना के तहत हर किसान के अकाउंट में हर साल 6,000 रुपये मिलते है , यह राशि 3 बराबर किस्तों में डाली जाती है , हर क़िस्त में केंद्र सरकार डालती है पुरे 2,000 रुपये और तीन बार डालते है जिससे यह राशि हो जाती है पुरे 6,000 रूपए की .

image 470

यह भी पढ़िए:-Betul Mandi bhav :- देखिए आज का मंडी भाव बैतूल मंडी , 22 नवंबर 2023 दिन बुधवार

होगी 2 हेक्टेयर जमीन की जरूरत:-इस योजना के तहत किसान सम्मान निधि में जमीन की कुछ सिमा तय किया जाता है , इस योजना का फायदा केवल उन्हीं किसानों को इसका फायदा मिलता है जिनके पास 2 हेक्टेयर यानी 5 एकड़ भूमि पर्याप्त हो और वही इस योजना का लाभ ले सकते है , उन्हीं को पैसे मिलते हैं,अगर कोई व्यक्ति इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करता है तो उसे पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं ले सकता है .

PM KISAN SAMMAN NIDHI किसानो के लिए नयी सुचना , मात्र किसान सम्मान निधि के लाभार्थी को मिलेंगे पुरे 6,000 रुपए

किसे नहीं मिलेगा लाभ:-बात करे यह योजना की तो इसका लाभ कुछ लोगो को नहीं मिलेगा जिसके पास भूमि नहीं है और जिसके पंजीकरण फॉर्म तैयार न हो है सही तरीके से न भरे गए हो अगर आप आपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जानबूझकर कोई गलत जानकारी दी है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा और साथ ही आप इस योजना से बाहर आ जाओगे और भी जानकारी आपको वेबसइट पर पर्याप्त मिल जाएँगी .

क्या खेत आपके नाम है:-यदि आपके घर में बड़े बुजुर्ग किसी के नाम जैसे पिता , दादाजी, माता के नाम पर खेत होगा तो आपको 6000 रुपए नहीं मिलेंगे इस योजना का लाभ लेने के लिए खेत का आपके नाम पर होना जरुरी है .

image 471

यह भी पढ़िए:-बिजनेस :-10वीं पास हो तो करे खाद-बीज का बिजनेस ; करना होगा ये कोर्स

क्या किराये की जमीं पर मिल सकेगा लाभ:-अगर आप किसी की जमीं किराये पर ली है और आप उस जमीं पर खेती करते हो तो आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा .

PM KISAN SAMMAN NIDHI किसानो के लिए नयी सुचना , मात्र किसान सम्मान निधि के लाभार्थी को मिलेंगे पुरे 6,000 रुपए

कहा पर होगा इसक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन:-आप इस योजन जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना है उसे घर बैठे ही रेजिस्टशन कर सकते है जिसके लिए आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा इसके लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज लगेंगे खेत की खतौनी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर होना अति आवश्यक है .

ऐप्प होगा आपके लिए अधिक बेहतर:-पीएम किसान योजना का लाभ उठाने और कई सारी जानकारी के बारे में पता करने के लिए आप इसका ऑफिसियल ऐप्प को भी डाउनलोड कर सकते हो जो बिलकुल निशुल्क होगा .

Exit mobile version