PM Kisan Installment : किसान योजना की दूसरी क़िस्त हुई जारी जाने कैसे करे अपनी स्थिति की जाँच

0
hq720 46

PM Kissan

PM Kisan Installment : किसान योजना की दूसरी क़िस्त हुई जारी जाने कैसे करे अपनी स्थिति की जाँच हमारे देश में लोग के लिए बहुत सारी योजनाओं को चलाया जा रहा है जिससे की हमारे देश के लोगो को बहुत सारी सुविधाएं मिल सके इसेक चलते हमारे देश में केंद्र सरकार द्वारा किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना एक महत्वपूर्ण पहल है. इस योजना के माध्यम से सरकार पात्र किसानों को 6000 रुपये सालाना की वित्तीय सहायता प्रदान करती है, आइये इसके बारे में और जानकरी को प्राप्त करते है .इसलिए खबर में अंत तक बने रहे .

PM Kisan Installment : किसान योजना की दूसरी क़िस्त हुई जारी जाने कैसे करे अपनी स्थिति की जाँच

क्या है यहाँ योजना


आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस समय PM Kisan Installment : किसान योजना की दूसरी क़िस्त हुई जारी जाने कैसे करे अपनी स्थिति की जाँच 2000 रुपये की तीन किश्तों में दी जाती है। यह योजना किसानों को उनकी वित्तीय स्थिति मजबूत करने और कृषि गतिविधियों को जारी रखने में मदद करती है। यदि आपने इस योजना में आवेदन किया हैं, तो आपको चेक करते रहना चाहिए कि आपकी किस्त की राशि आई है या फिर नहीं. जीसे की आपके पता लग सकेगा की आखिर कब कब यह आपके लिए लगु हो सकेगी .

Read Now : Mother s Day Gift: इस बार अपने घर लाओ OLA S1X, कंटाप फीचर्स के साथ धांसू अवतार

PM kisan 17वीं किस्त का इंतजार


अब सभी किसानों अपनी 17 वीं किस्त का इंतजार है. जानकारी के मुताबिक, पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जून-जुलाई 2024 में किसानों के बैंक खातों में भेजी जा सकती है। लेकिन सटीक तारीख के लिए अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। 28 फरवरी 2024 को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ₹21 हजार करोड़ से अधिक की राशि 9 करोड़ किसानों को हस्तांतरित की थी।

PM Kisan Installment : किसान योजना की दूसरी क़िस्त हुई जारी जाने कैसे करे अपनी स्थिति की जाँच

कैसे करे अपनी स्थिति को चेक

आप आप सोच रहे होंगे की कैसे हम अपने नाम को चेक करे तो आपको बता दे की दि आपने इस योजना के लिए आवेदन कराया है और आप जानना चाहते हैं कि आपका नाम लाभार्थी सूची में है या नहीं, तो आप दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपनी किस्त की जानकारी ले सकते है.सबसे पहले उम्मीदवार किसान को PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना है.


वेबसाइट के होम पेज में FARMERS CORNER के टैब में “Know Your Status” ऑप्शन पर क्लिक करें.

सबसे पहले उम्मीदवार किसान को PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना है.
वेबसाइट के होम पेज में FARMERS CORNER के टैब में “Know Your Status” ऑप्शन पर क्लिक करें.अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा, जहां पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके Get Data ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने किश्त और लाभार्थी की स्थिति की जानकारी आ जायेगी. कुछ इस प्रकार से करने पर आपका स्थिति की जाँच हो जाएगी .

Read Now : Bajaj Chetak स्कूटर के दाम 22 हजार तक गिरे, 115km की रेंज पावरफुल फीचर्स के साथ…कंटाप बैटरी पावर !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *