पी एचई की लापरवाही शो पीस बनी स्कूल आग नवाड़ी भवन पर लगी पानी की टंकियां और नल पानी को तरसे बच्चे

0
bcb0f45c a3e9 4796 9171 0f676382ea67

Betul news

मनोहर अग्रवाल खेड़ीसावलीगढ:

पी एचई की लापरवाही शो पीस बनी स्कूल आग नवाड़ी भवन पर लगी पानी की टंकियां और नल पानी को तरसे बच्चे स्कूलों में अध्यनरत छात्र छात्राओं को पीने का पानी मुहैया कराने सरकार जहा एक ओर प्रयासरत है।वही लोकस्वा थ यांत्रिकीय विभाग की घोर लापरवाही से बैतूल विकासखंड के भडूस संकुल के अंतर्गत ग्रामखेड़ी सावलीगढ़ सहित भ डू स संकुल के अधिकाश स्कूलों में शाला भवनों पर पी एच ई विभाग ने पानी की सिंटेक्स टंकियां शाला भवनों के सामने नल स्टेंड लगा दिए है।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

पी एचई की लापरवाही शो पीस बनी स्कूल आग नवाड़ी भवन पर लगी पानी की टंकियां और नल पानी को तरसे बच्चे

लेकिन लापरवाही की हद हो गई दो साल बाद भी टंकियों में पानी की सप्लाई शुरू नही हुई जिससे आंगन वाडी और स्कूल के बच्चो को पीने का पानी मुहैया कराना मुश्किल हो रहा है।इसके पूर्व खेड़ी में आकस्मिक निरीक्षणके लिए आए जिला कलेक्टर बैतूल ने इस विषय में उपस्थित पी एच ई के अधिकारी को फटकार भी लगाई बावजूद इसके स्थिति जस की तस बनी हुई है गर्मी के दिनों में पीने के पानी की स्कूलों समुचित व्यस्था करने की माग ग्रामवासियों ने कलेक्टर बैतूल से की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed