मनोहर अग्रवाल की रिपोर्ट
पंडौल गांव में खड़े आयशर ट्रक में लगी आग दमकल ने पाया काबू
पंडौल गांव में खड़े आयशर ट्रक में लगी आग दमकल ने पाया काबू बैतूल जिले के आठनेर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम पांडोल में तब हड़कंप मच गया जब गांव में खड़े नारायण राठौर के आयशर ट्रक में आग लग गई और आयशर ट्रक जलने लगा दरसअल घटना मध्य रात्रि की बताई जा रही है जहां आयशर ट्रक में खाली अनाज भरने का बारदाना रखा हुआ था तो वहीं बिजली सारट सर्किट की चिंगारी से टक में आग लग गई पांडोल पटवारी की सुचना पर तत्काल मौके पर पहुंची फायर पायलेट राजेश राने फायर मेन राजिक काजी अमित बारस्कर ने आग पर काबू पाया और बड़ी घटना होने से बचाया|