Site icon

पानी नही रुका दूसरी बार मे भी फूट गया, राक्सी का यह डेम यह है : अफसर शाही

77d9ba94 a5d9 4eaf 88dd 027cbcb0cfbc

MP NEWS

मनोहर अग्रवाल खेड़ीसावलीगढ़:

पानी नही रुका दूसरी बार मे भी फूट गया, राक्सी का यह डेम यह है : अफसर शाही सरकार द्वारा गांव गांव जल संग्रहण के लिए रोजगार गारंटी योजना के तहत लाखो रुपए खर्च कर ग्रामीण यांत्रिकिय सेवा या ग्राम पंचायतों के माध्यम से डेम तालाब बनाकर ग्रामीणों को उनकी खेती किसानी की दशा एवम दिशा बदलने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है लेकिन इन योजनाओं का बीच में ही चीरहरण हो जाता है वाकया है .

Also Read : 108MP कैमरा, 5000 mAh बैटरी और 70W फास्ट चार्जिंग

New Samsung Galaxy F15 5G : मिड रेंज में आने वाला शक्तिशाली बैटरी के साथ अद्भुद कैमरा वाला फ़ोन

पानी नही रुका दूसरी बार मे भी फूट गया

विकासखंड भेसदेही की ग्राम पंचायत राकसी का है। जहा ग्राम के पास पहाड़ी नाले परग्राम पंचायत के माध्यम से विगत वर्ष डेम बनाया गया ग्रामीणों के अनुसार यह डेम तकनीकी गड़बड़ियों के चलते बह गया अब निर्माण कर्ताओं ने जे सी बी मशीन से इसकी मरम्मत कर दी की इसमें पानी का संग्रहण किया जा सके लेकिन यह डेम पुनः फूट गया और बूंद भर भी पानी इस लाखो की लागत से बने डेम में रुक नही पाया और निर्माण कर्ताओ की लीपापोती काम नही आई जानकारों के अनुसार डेम में जोपडल का कार्य हुआ है .

पानी नही रुका दूसरी बार मे भी फूट गया, राक्सी का यह डेम यह है : अफसर शाही

वह निर्माण तकनीकी खामियों को उजागर कर रहा है इसमें काली मिट्टी का प्रयोग नही हुआ वही मूल्यांकन करने वाले अधिकारी ने मूल्यांकन भी कर दिया लेकिन इसे ग्रामीणों की बद किस्मती ही कहना चाहिए इतनी बड़ी लापरवाही के बावजूद कोई भी जिम्मेदार यहा अपनी बदकिस्मती पर आसू बहा रहे इस डेम किदुर्दशा देखने नही आए डेम बनने से ग्रामीणों को एक आशा की किरण दिखलाई दी की उन्हे पानी मिलेगा लेकिन उनकी यह आशा रेत के घरोदे की तरह ढह गई लगता है .

Also Read : SONY SEL55210/BQ टेलीफ़ोटो ज़ूम लेंस , मात्र ₹15,639 किमत

तकनीकी खामियों को उजागर कर रहा है

अब भी जिम्मेदार अधिकारी स्थल तक जाकर मामले की जांच और खासकर रक्सी गांव में बने सभी सूखे पड़े डेमो की जांच करे तो मामले उजागर होगे इस खबर को जानकर तो कविवर रहीम का यह कालजई दोहा याद आटे है.

रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून पानी गए न उबरे मोती मानुष चुन

Exit mobile version