Site icon

Oppo लेकर आ रहा है 5.5G कनेक्टिविटी वाला दुनिया का पहला फ़ोन, जाने डिटेल्स

hqdefault 1 1

oppo find x7 series smatphone

वर्तमान समय में Oppo वन ऑफ़ दी बेस्ट मोबाइल कंपनियों में से एक है. Oppo हमेशा से एंड्राइड यूज़र्स के लिए एक से बढ़कर एक मोबाइल फोन लॉन्च करता है. जिस कारण आज के समय पर बहुत ज्यादा मात्रा में एंड्राइड यूज़र्स इस फोन का यूस करते है. इन्ही बातो को ध्यान में रखते हुए और अपने यूज़र्स की मात्रा बढ़ने के लिए Oppo फिर एक बार अपने नए 5.5G मोबाइल के साथ तहलका मचाने आ रहा है. Oppo फाइंड X7 सीरीज़ के मोबाइल दुनिया के पहले ऐसे मोबाइल होने वाले है जिसमे की आपको लेटेस्ट कनेक्टिविटी 5.5G ऑप्शन मिला है.इसकी खास बात तो ये है की इस एडवांस 5.5G की स्पीड मौजूदा स्पीड से कहीं फास्ट होगी, और नेटवर्क में भी सुधार देखा जाएगा.

आखिर को किया जा रहा इतना पसंद

पहले 2जी, 3जी, 4जी का जमाना था लेकिन अब 5जी का जमाना है. लेकिन अब टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से आगे बढ़ते जा रही है, सूचनाओं के अनुसार ये पता चला है की चीन ने 5जी से भी एडवांस अपना पहला 5.5G डिवाइस पेश कर दिया है. ओप्पो फाइंड X7 सीरीज़ पहली ऐसी डिवाइस है जिसमे की आपको नई एंड लेटेस्ट कनेक्टिविटी ऑप्शन मिला है. अगर हम इस लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की बात करे तो इस एडवांस 5.5G की खासियत ये है की ये मौजूदा स्पीड से कहीं फास्ट होगी, और नेटवर्क में भी सुधार देखा जाएगा.

यह भी पढिये: इंडियन मार्केट में आएगा Vivo का तगड़ा फोल्डेबल फ़ोन , जाने कीमत और डिटेल्स

Oppo लेकर आ रहा है 5.5G कनेक्टिविटी वाला दुनिया का पहला फ़ोन, जाने डिटेल्स

5.5G की स्पीड

बात करे इसकी स्पीड की तो 5.5g की स्पीड 300% तेज होगी. इसी के साथ इसमें स्लाइसिंग और AI है, जो की कनेक्टिविटी नेटवर्क को और बेहतर बनाने में सहायता करेगा. ओप्पो के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पीट लाउ (Pete Lau) की X पर की गई पोस्ट से पता चलता है कि ओप्पो फाइंड X7 अल्ट्रा 5GA कनेक्शन पर चलता है.

About phone

ओप्पो का ये स्मार्टफोन ओप्पो फाइंड X7 डाइमेंशन 9300 चिपसेट और अल्ट्रा स्नैपड्रैगन 8 Gen3 से लैस है. लेकिन कुछ सूचनाओं के अनुसार ये पता चलता है की ये दोनों नए 5G-एडवांस्ड को सपोर्ट करेंगे. ये ग्राहकों के लिए काफी दिलचस्प है, इससे ये पता चलता है की भविष्य में कई स्मार्टफोन को लेटेस्ट स्टैंडर्ड मिल सकते हैं.

ऐसा कहा गया है की, ये देखना दिलचस्प होगा कि रोजमर्रा की स्थितियों में 5G की तुलना में 5.5G कैसा परफॉर्म करता है.
चाइना कंपनी ने इस साल के आखिर तक 300 से अधिक शहरों को कवर करने के लिए नया नेटवर्क शुरू करने की योजना बनाई है. चाइना के द्वारा सबसे पहले 100 में बड़े महानगरों जैसे बीजिंग (Beijing), शंघाई (Shanghai) और गुआंगजौ (Guangzhou) को कवर किया जायेगा.

यह भी पढिये: सबसे ज्यादा खरीदी Maruti Ertiga MPV, 7- सीटर फैमिली कार ने जीता इंडियंस का दिल , बन गयी है तहलका मचाने वाली गाड़ी

Exit mobile version