Ola ने Electric सेक्टर में मचाया कहर May 2024 में बिकीं 38,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर,रोड पे मचा रही कहर कीमत सिर्फ आपके बजट में

0
OLA

OLA ELECTRIC :भारतीय बाजार में कही सालो से मचा रही है धूम OLA आये दिन हर बार न्यूज़ में भी बनी रहती है जिसको लेके लोगो के मन में बैठ चुकी है ,बेंगलुरु स्थित दिग्गज इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता Ola Electric ने एक बार फिर से बादशाहत कायम की है। कंपनी किफायती कीमतों पर आकर्षक फीचर्स वाले ई-स्कूटर बेचती है। इसी वजह से ओला ‘S1’ सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग हर महीने बढ़ती जा रही है। Ola Electric ने मई 2024 में बिकीं इलेक्ट्रिक स्कूटरों का आंकड़ा जारी कर दिया है। जो किसी सबसे साल का आकड़ा निकल के सामने आया है |

OLA ELECTRIC

ओला ने इस साल ऑटो सेक्टर के कम्पनियो की बोलती बंद कर दी है इस महीने भी अपने सभी कंपटीटर्स को पीछे छोड़ते हुए जबरदस्त ग्रोथ हासिल की है। बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले महीने (May 2024) कुल 38,191 यूनिट Electric Scooter की बिक्री की है। जो की ओला के लिए साल का सबसे बड़ा आकड़ा निकल कर सामने आया है |इससे ये पता चलता है की आने वाले टाइम ELCTRIC सेक्टर में भूचाल आने वाला है |

READ MORE “http://Bajaj Pulsar New Bike 125 ऑटो सेक्टर में तहलका बोले बजाज ने market में क्या लेके आ गया सबकी बोलती बंद

OLA ELECTRIC FICHURS & PRICE : भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1,04,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। फुल चार्ज पर यह 151 किमी की रेंज देती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे की है। इसके अलावा कंपनी के टॉप-एंड मॉडल Ola S1 Pro 1,29,999 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है। समें 4 KWh क्षमता का बैटरी पैक विकल्प शामिल है। यह फुल चार्ज पर 195 किलोमीटर चलती है। इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है। कुल मिलाकर देखा जाए तो कंपनी के पास सभी वर्गों के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटरों की लार्ज रेंज मौजूद है। इसमें आटोमेटिक मोड KEY फीचर्स जैसे आधुनिक फीचर्स से लेस है | आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद इस आर्टिकल को पूरा पड़ने के लिए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *