Site icon

खेड़ी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में अब शुरू हुई सामान्य स्वास्थ सुविधाएं ग्रामीणों में हर्ष

WhatsApp Image 2024 09 04 at 21.35.12 2980d625

Betul khedi

मनोहर अग्रवाल खेडिसावलीगढ़ जिला मुख्यालय के समीप ग्राम खेडिसावलीगढ़ में तीस बिस्तरों
वाला अस्पताल भवन बनकर तैयार तो हो गया लेकिन इसे शुरू करने अभी बजट और तमाम तरह की सुविधाओ को
लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी लेकिन उपस्वास्थ केंद्र के कर्मचारियों सी एच ओ पूजा मोहने एम पी डब्लू वंदना नामदेव एच पी तिवारी एवम सभी आशासहयोगिनी आशा कार्यकर्ताओं के सक्रियता से ग्रामीणों को अब प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के नवनिर्मित भवन में स्वस्थ सुविधा ग्रामीणों को मिलना शुरू हो गई है

जोगली ग्राम मे अज्ञात चोर ने किराना दुकान का ताला तोडने का प्रयास

ग्राम में डेंगू के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ कार्यकर्ताओं ने ग्राम में डोर टू डोर भ्रमण किया और डेंगू लार्वा की जांच कर उसे नष्ट कर मच्छर नाशक दवा का छिड़काव ग्राम के चिन्हित एरिया और अन्य जगह किया गया ग्रामीणों का कहना है पूरे गांव में दवा का छिड़काव किया जाना चाहिए जिससे पनप रहे बीमारी के मच्छरों का सफाया किया जा सके सी एच ओ पूजा मोहने ने बताया की गांव में अतिरिक्त दवा के छिड़काव हेतु दवा की डिमांडहेतु अधिकारयों को सूचना दी जावेगी वही प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भी मरीज को दवाएं वितरित की जा रही है

चिचोली के आलमगढ गांव मे वायरल फीवर के दो दर्जन से अधिक लोग बिमार स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुँची जांच के लिये

खेड़ी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में अब शुरू हुई सामान्य स्वास्थ सुविधाएं ग्रामीणों में हर्ष

Exit mobile version