Site icon

भैसदेही शासकीय महाविद्यालय का नामकरण वीर रामजी भाऊ कोरकू करने की मांग

WhatsApp Image 2024 07 02 at 8.08.10 PM

BETUL NEWS

मनोहर अग्रवाल खेडिसावलीगढ़ :- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं ताम्रपत्र से सम्मानित वीर रामजी कोरकू ने ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध भारतीय स्वतंत्रता संग्राम एवं राष्ट्रसेवा में अहम सक्रिय भूमिका निभाई। राष्ट्र हित में मालेगांव “जंगल सत्याग्रह” का नेतृत्व करने पर उन्हें अंग्रेजी हुकूमत द्वारा कठोर कारावास और असहनीय यातनाएं दी गई।

BETUL NEWS 02 जुलाई को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामजी भाऊ कोरकू की जयंती के उपलक्ष्य मे मिशन – ट्राइबल 5 के सहयोग व वीर रामजी भाऊ नामकरण समिति के तत्वाधान में समाज के वरिष्ठ एवं युवाओं ने भैसदेही बस स्टैंड पर स्थित क्षेत्र के शहीदों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जय स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए वीर रामजी भाऊ कोरकू के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उनके गौरव सम्मान में ऐतिहासिक बाइक रैली प्रारंभ की।

image 6

बाइक रैली प्रारंभ होकर भैसदेही के मुख्य मार्ग से नवापुरा (भैसदेही कालेज), गुदगांव चौपाटी, पिपरिया, कोयलारी, विजयग्राम, सायगवान, झल्लार, केरपानी, सावलीगढ खेडी, डहरगांव, महदगांव, भडूस, धनौरा, सदर बाजार से होते हुए शहीद भवन बैतूल पहुंचकर महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी। इस ऐतिहासिक बाइक रैली 100 से अधिक बाइक और 500 से अधिक लोग शामिल हूऐ और जगह-जगह रैली का पुष्पों से स्वागत व सम्मान किया गया।

बनेगा फिल्टर प्लांटग्राम पंचायत सरा ढ के कनारा भट्टा झीरी चार गावों में मिलेगा ताप्ती मेंढ़ा डेम से पीने का पानी

नामकरण समिति पदाधिकारी व सदस्यों ने ने जयंती के अवसर पर जिला अस्पताल बैतूल मे फल वितरण और माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा “एक पेड़ मां के नाम से” अभियान के तहत पौधा रोपण/वितरण कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम पश्चात भैसदेही स्थित शासकीय महाविद्यालय का नामकरण वीर रामजी भाऊ करने के लेकर माननीय मुख्यमंत्री डां मोहन यादव जी, म. प्र. शासन, बैतूल जिला कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार जी, श्री बबला शुक्ला, जिलाध्यक्ष-भाजपा, श्री सीताराम चढोकर, जिलाध्यक्ष – भाजपा जनजाति मोर्चा, श्रीमान प्राचार्य, शासकीय महाविद्यालय, भैसदेहीवी को ज्ञापन सौपा।

सीएम हेल्प लाईन लंबित शिकायतों की कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने टी एल में की समीक्षा तहसीलदार श्री पाठे को हटाया चार्ज श्री प्रदीप तिवारी को

उक्त कार्यक्रम आदिवासी कोरकू कल्याण समिति के सौजन्य एवं मार्गदर्शन से वीर रामजी भाऊ नामकरण समिति के तत्वावधान तथा मिशन ट्राइबल-5 टीम के सहयोग से आयोजित किए गये।

वीर रामजी भाऊ कोरकू नामकरण समिति के अध्यक्ष महादेव बेठे, उपाध्यक्ष करण चढ़ोकार, सचिव शुभम बारस्कर, मिशन ट्राइबल 5 के सदस्य डॉ. अलकेश धोटे, सुनिल लिखितकर, हरिश साल्वे

भैसदेही शासकीय महाविद्यालय का नामकरण वीर रामजी भाऊ कोरकू करने की मांग

sai 12
Exit mobile version