MP Updete : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ पोस्टर लगाने वालो पर कानूनी एक्शन,पटलवार करते हुए कांग्रेस ने उठाए सवाल ,पढ़िए खबर

0
kamlnaath sivraj poster war update

MP Updete : फोन-पे कंपनी लेगी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ पोस्टर लगाने वालो पर कानूनी एक्शन,पटलवार करते हुए कांग्रेस ने उठाए सवाल ,पढ़िए खबर

Times Now Madhya Pradesh :- टाइम्स नाओ मध्य प्रदेश की जानकारी के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस के बीच चल रहे पोस्टर वॉर के बीच फोन-पे ने कांग्रेस ने कानूनी चेतावनी की चेतावनी दे दी. फिर क्या था कांग्रेस ने भी पटलवार करते हुए फोन-पे से सवाल किए है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी में चल रहे पोस्टर वॉर के बीच डिजिटल पेमेंट एप फोन पे की भी एंट्री हो गई.

image 178

कांग्रेस के खिलाफ कानूनी एक्शन लेने की चेतावनी

आपकी जानकारी कल लिए बता दे की कंपनी की इस चेतावनी पर कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए फोन-पे से कुछ सवाल कर दिए. साथ ही कहा कि वो भी इसे लेकर वैधानिक कार्रवाई करेगी.कंपनी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ लगाए गए पोस्टर का लोगो इस्तेमाल करने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए, कांग्रेस के खिलाफ कानूनी एक्शन लेने की चेतावनी दी है.

image 179

MP Updete : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ पोस्टर लगाने वालो पर कानूनी एक्शन,पटलवार करते हुए कांग्रेस ने उठाए सवाल ,पढ़िए खबर

image 177

कांग्रेस द्वारा पूछे गए फोन पे से कई सवाल

एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा

प्रिय फ़ोन पे टीम,

  • आप किस पोस्टर या बैनर की बात कर रहे हैं, कृपया उल्लेखित/स्पष्ट करें, सार्वजनिक करें.
  • क्या फ़ोन पे अपने अधीन ट्रांसफ़र होने वाले पैसों के उपयोग के लिये भी उत्तरदायी है ?
  • क्या आप फ़ोन पे के उपयोग/दुरूपयोग के मामले को भविष्य में मॉनिटर करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि आपके ऐप के माध्यम से ट्रांसफ़र किया गया पैसा कभी भी रिश्वत या भ्रष्टाचार के लिये उपयोग नहीं किया जायेगा.
  • क्या आप प्रमाणित करेंगे कि मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार नहीं है, और यदि है तो उसकी दर क्या है ? आपके ऐप के माध्यम से मध्यप्रदेश में रिश्वत नहीं ली जाती है.
  • क्या आपके किसी पदाधिकारी ने बीजेपी के किसी नेता/सरकार से पिछले 7 दिनों में कोई संवाद नहीं किया है?
https://timesnowmadhyapradesh.com/index.php/2023/06/29/mp-weather-updet-mansoon-ne-di-in-rajyo-me-apni-dastak-jane-kin-jilo-me-hongi-andah-dundh-barish/
https://timesnowmadhyapradesh.com/index.php/2023/06/28/in-krishi-yantro-pr-mil-rahi-bharput-sabsidi-janiye-yojna-ka-name/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed