MP Updete : मध्य प्रदेश के युवाओ पर मेहरबान शिवराज मामा मिलेंगे हर महीने 8 हजार रूपये जानिए क्या है प्रक्रिया

0
sikho kmao yojna updaeate

MP Updete : मध्य प्रदेश के युवाओ पर मेहरबान शिवराज मामा मिलेंगे हर महीने 8 हजार रूपये जानिए क्या है प्रक्रिया

Times Now Madhya Pradesh :- मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने आज से मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की शुरुआत की है। इस योजना से प्रदेश के लाखों युवाओं को लाभ मिलेगा। इसके लिए कुछ जरूरी शर्तें तय की हैं।मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार (Shivraj Government Launch MMSKY) प्रदेश के युवाओं को बड़ी सौगात देने जा रही है। मंगलवार से मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की शुरुआत हो रही है। इसके तहत युवाओं को हर महीने में 8 से 10 हजार रुपए मिलेंगे।

image 5

हो गई है रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू।

टाइम्स नाओ मध्य प्रदेश की जानकारी के मुताबिक इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। साथ ही इस योजना के लाभ के लिए कुछ जरूरी शर्तें तय की गई हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस योजना से स्किल्ड मैन पावर, रोजगार के अवसर और युवाओं के मन में एक नया विश्वास पैदा होगा।भोपाल के रविंद्र भवन से शिवराज सिंह चौहान इसकी शुरुआत करेंगे।

MP Updete : मध्य प्रदेश के युवाओ पर मेहरबान शिवराज मामा मिलेंगे हर महीने 8 हजार रूपये जानिए क्या है प्रक्रिया

image 4

07 जून से काम सीखने के इच्छुक युवाओं का पंजीयन

मुख्यमंत्री कमाओ सीखो योजना के लिए अलग पोर्टल बनाया गया है। युवा इस पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। योजना के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण देने वाले प्रतिष्ठानों का पंजीयन 07 जून 2023 से और काम सीखने के इच्छुक युवाओं का पंजीयन शीघ्र प्रारंभ होगा। 15 जुलाई 2023 से युवाओं का आवेदन आरंभ होगा और 31 जुलाई 2023 से युवा, प्रतिष्ठान एवं मध्य प्रदेश के मध्य अनुबंध हस्ताक्षर (ऑनलाइन) की कार्यवाही होगी तथा 01 अगस्त 2023 से विभिन्न प्रतिष्ठानों में युवाओं का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा।

image 3

जाने ये है जरुरी शर्ते

  • MMSKY पोर्टल पर अभ्यर्थी पंजीयन पर क्लिक करें
  • आवश्यक निर्देश और पात्रता से सबंधित दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें।
  • यदि आप पात्रता पात्र अभ्यर्थी है तो अपना समग्र आईडी दर्ज करें।
  • समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल नं. पर भेजे गए OTP से मोबाइल नं. सत्यापित करें।
  • आपकी समग्र से जानकारी खुद ही प्रदर्शित की जाएगी। आपके एप्लीकेशन सबमिट किए जाने पर आपको SMS से यूजरनाम और पासवर्ड प्राप्त होगा। इसके बाद स्वतः ही लॉग इन करवाया जाएगा।
  • अपनी शैक्षणिक योग्यता दर्ज करें और संबंधित दस्तावेजों को संलग्न करें।
  • आपको शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कोर्स प्रदर्शित होंगे, उनमें से आप कोई कोर्स को चुन सकते हैं।
  • अभ्यर्थी जहां ट्रेनिंग करने को तैयार हैं, वह स्थान चुन सकता है।
  • इसके साथ ही पहले चरण में प्रदेश के लाखों युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
https://timesnowmadhyapradesh.com/index.php/2023/06/30/mp-updete-mukhya-mantri-shivraj-sing-chouhan-ke-khilaf-poster/
https://timesnowmadhyapradesh.com/index.php/2023/06/30/hindu-dharm-me-vivah-ke-douran-kya-mhatw-hota-varmala-ka-jaiye-puri-jankari/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed