Police Constable Bharti 2023 : पुलिस कांस्टेबल फॉर्म सर्वर की वजह से हो रही दिक्क्त , इस आसान ट्रिक से तुरंत भरे फार्म , जल्दी देखे

0
MP Police Constable Recruitment 2022

Police Constable Bharti 2023 : पुलिस कांस्टेबल फॉर्म सर्वर की वजह से हो रही दिक्क्त , इस आसान ट्रिक से तुरंत भरे फार्म , जल्दी देखे

Times Now Madhya Pradesh :- पुलिस कांस्टेबल फॉर्म सर्वर की वजह से हो रही दिक्क्त मध्य प्रदेश पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थियों के लिए आज है आवेदन करने की लास्ट डेट . आज यानी 10 जुलाई 2023 दिन सोमवार के बाद एप्लीकेशन लिंक बंद हो जाएगा. वे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे जल्द से जल्द अप्लाई कर दें. एमपी पुलिस कॉन्सटेबल के सात हजार से ज्यादा पद पर केवल ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको मध्य प्रदेश स्टेट एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – esb.mp.gov.in. 26 जून से आवेदन हो रहे हैं और आज बंद हो..

image 21

सर्वर डाउन चलने पर ये करे

एमपी ऑनलाइन के माध्यम से जिन छात्रों को फार्म भरने में दिक्कत हो रही है उनके लिए एक खास सलाह यह है की सर्वर पर ट्रेफिक अधिक होने की वजह से साइट पर प्रॉब्लम हो रही है इस लिए धैर्य बनाए रखे व बार बार प्रयत्न करे
क्योकि ट्रेफिक लगातार बढ़ने से हो सकता है सर्वर की समस्या हो परन्तु टाईम्स नाओ मध्य प्रदेश की जानकारी के मुताबिक साइट पर लगातार रीलोड व रिफ्रेस करने पर साइट चल रही है कुछ कुछ समय में सर्वर नॉट रिच जैसा भी आ रहा है लेकिन लगातार रीलोड करने पर आवेदकों को अपना कार्य करने में समय लग सकता है परन्तु इस प्रक्रिया के माध्यम से उनका आवेदन फॉर्म भरा सकता है अंतिम तारीख पर.

image 20

”हमारे इस चैनल पर आपको मिलेगी इसी तरह की जानकारी जो की आ सकती है आपके काम इसलिए,

image 18

जुड़िये इस तरह की खबरों के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से यहाँ क्लीक करे

मध्य प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती : सर्वर न चलने पर छात्र न हो परेशान , इस ट्रिक से भरे आवेदन फार्म ,जल्द से जल्द करे अप्लाई

image 17

लिखित परीक्षा के बाद क्या रहेगी प्रक्रिया

टाइम्स नाओ मध्य प्रदेह की जानकारी के मुताबिक ,पुलिस कॉन्सटेबल के इन पद पर सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी, उसके बाद फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट यानी पीईटी होगा और अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन लिया जाएगा. सभी चरण पास करने वाले कैंडिडेट्स का चयन ही अंतिम होगा. लिखित परीक्षा में मल्टीपल च्वॉइस क्वैश्चंस आएंगे. पीईटी में 100 मीटर, 800 मीटर की रेस और लांग जंप करायी जाएगी. इसके बाद मेडिकल एग्जामिनेशन से कैंडिडेट्स की फिजिकल फिटनेस को चेक किया जाएगा.

https://timesnowmadhyapradesh.com/index.php/2023/07/10/mp-police-online-apply-form-server-problem/
https://timesnowmadhyapradesh.com/index.php/2023/07/10/mp-police-online-apply-form-server-problem/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed