MP Betul News हाथ ठेला माफिआओं पर जिला प्रशासन करेगा सख्त कार्रवाई 2024

0
image 363

breking news

MP News हाथ ठेला माफिआओं पर जिला प्रशासन करेगा सख्त कार्रवाई 2024

image 365
MP News

MP News कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने कहा कि बैतूल में हाथ ठेला माफिया के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें। श्री सूर्यवंशी ने सीएमओ श्री भदौरिया को कहा कि 20 जनवरी तक हाथ ठेले वालों को चिन्हित करें। जिनके पास एक से अधिक हाथ ठेले हो और उन पर बैतूल के बाहरी निवासी रोजगार कर रहे हैं। बैतूल में लगभग 3 हजार हाथ ठेलों पर व्यवसाय होता है। जिनमें से ज्यादातर पर एक व्यक्ति का मालिकाना हक है। उसके द्वारा जिले के बाहरी व्यक्तियों को बुलाकर यहां ठेला व्यवसाय के रूप में फल और सब्जी के ठेलों पर विक्रेता के रूप में रखा गया है। विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि इससे क्रमश: स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर समाप्त होते जा रहे हैं।

MP News विधायक कलेक्ट्रेट भवन में आयोजित जनप्रतिनिधियों के साथ विभागवार जिले में चल रही योजनाओं पर बिंदुवार चर्चा कर रहे थे। सांसद श्री उईके ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के रूप में हमारी अपेक्षा है कि 72 घंटे के अंदर प्रतिनिधियों को उसके द्वारा वांछित जानकारी प्राप्त हो जाए। इस अवसर पर सांसद श्री दुर्गादास उईके, विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल, श्री चंद्रशेखर देशमुख, डॉ. योगेश पंडाग्रे, कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अक्षत जैन सहित सभी विभागों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

लेड़दा घाट का करें टेंडर

image 362
MP News

यह भी पढियें-Apache को चारो खाने चित करने आई KTM Duke125 इन फीचर्स के साथ दे रही शानदार माइलेज

MP News सांसद श्री उईके ने कहा कि बैतूल-आशापुर रोड स्थित लेड़दा घाट पर आए दिन दुर्घटना होती है। उन्होंने कहा कि संभवत: उसकी बनावट में दोष है। आए दिन दुर्घटना में होने वाली जन हानि और आर्थिक क्षति से बचाव के लिए बहुत जरूरी है कि लेड़दा घाट की सडक़ का पुर्ननिर्माण कराएं। घाट पर ट्रक एवं बड़ी गाडिय़ां हल्के से टर्न पर अपना बैलेंस खो देती हैं और भारी दुर्घटना हो जाती है। अधिकारियों ने बताया कि पुनर्निर्माण के लिए 6 टाइम टेंडर कॉल किए गए। परंतु निर्माण कंपनियों ने टेंडर नहीं डाले जा सके हैं। निर्माण कंपनी द्वारा टेंडर प्राप्त होने पर निर्माण कार्रवाई प्रारंभ की जा सकेगी।

लोक निर्माण विभाग

image 363
MP News

Betul विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 25 करोड़ के टेंडर को क्लब करके 50 करोड़ के टेंडर में तब्दील कर लिया जाता है। फिर से कंपनी विशेष को काम के लिए आदेश दिया जाता है। बड़ी कंपनियां कार्यादेश तो ले लेती है। परंतु समय पर काम पूरा नहीं करती। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा इसे गंभीर त्रुटि की श्रेणी में रखते हुए ऐसे टेंडर प्रकरणों पर बिंदुवार जानकारी मांगी गई है।

MP News लोक निर्माण विभाग द्वारा नल जल योजना के तहत सडक़ के किनारे पर गहरी लाइन खोदे जाने से सडक़ के डैमेज होने की शिकायत की गई है। उन्होंने कहा कि नल-जल कार्य विभाग द्वारा बिना अनुमति सडक़ किनारे खुदाई की गई। उन्होंने कार्यस्थल का वीडियो प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश प्रदान की।

नवनिर्मित स्थलों पर शिलालेख लगवाएं

image 364
MP News

यह भी पढियें-Splendor लोगो का पहला प्यार आ रहा है इस नए साल मार्केट में अपना रोला ज़माने 2024 मॉडल मात्र 22000 में

MP News विधायक श्री खंडेलवाल ने कहा कि जिले में अनेक नए निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाने हैं, जिनका भूमि पूजन तो हो चुका है। परंतु ऐसे स्थलों पर शिलालेख लगवाएं जाने की प्रक्रिया प्रारंभ करें। जन प्रतिनिधियों के माध्यम से शिलालेख लगवाए जाने से ऐसे निर्माण कार्य जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में भी आएंगे, जिससे वे उनका समय पर निरीक्षण भी कर सकेंगे। MP News

जुड़िये हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से :-

यह क्लीक करे और जुड़िये हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed