Site icon

नाम निर्देशन-पत्रों की हुई संवीक्षा, 107 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए

Model Code of Conduct

JANSAMPARK

नाम निर्देशन-पत्रों की हुई संवीक्षा, 107 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए

 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण के लिये प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की आज संवीक्षा की गई। इस दौरान कुल 107 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गये। संवीक्षा में छह अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य नहीं पाये गये।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि 28 मार्च को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा उपरांत लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-11 सीधी में 20 अभ्यर्थियों, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-12 शहडोल (अजजा) में 10 अभ्यर्थियों, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-13 जबलपुर में 21 अभ्यर्थियों, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-14 मंडला (अजजा) में 16 अभ्यर्थियों, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-15 बालाघाट में 17 अभ्यर्थियों एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-16 छिन्दवाड़ा में 23 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये हैं।

सभी अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती हैं।

श्री राजन ने बताया कि पहले चरण के लिये नामांकन दाखिल कर चुके प्रत्याशी शनिवार, 30 मार्च तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। पहले चरण के लिए शुक्रवार, 19 अप्रैल को मतदान होगा। मतगणना 4 जून को होगी।

Exit mobile version