MP BOARD EXAM – 10वीं 12वीं के विद्यार्थी हो जाओ सतर्क , नहीं तो बेवजह नकल प्रकरण में फसोंगे

0
0efcea73 e2e8 4353 a15e 03e07699afd3

MP BOARD EXAM

MP BOARD EXAM – 10वीं 12वीं के विद्यार्थी हो जाओ सतर्क , नहीं तो बेवजह नकल प्रकरण में फसोंगे

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

MP BOARD EXAM जो भी विद्यार्थी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा दसवीं एवं कक्षा 12वीं में अध्ययन कर रहे हैं और वार्षिक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं ऐसे विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना अति आवश्यक सूचना है इस बार उन्होंने कुछ अतिरिक्त सावधानियां का महत्वपूर्ण ध्यान रखना होगा अन्यथा आप नकल नहीं करते हो तत्पश्चात भी आपके खिलाफ नकल प्रशासन की कार्यवाही हो सकती है तो बन रहे इस लेख के अंत तक

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल नकल प्रकरण के लिए नए नियम घोषित कर रहा है

image 750
MP BOARD EXAM

MP BOARD EXAM – 10वीं 12वीं – गत वर्षो में माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कई कर्मचारी और बोर्ड परीक्षाओं में लगे हुए प्राइवेट लोगों ने जमकर नकल कार्रवाई एवं सरे आम पेपर लीक हुई ऐसी सूचना ऐसी घटना बार-बार ना हो इसलिए सोशल मीडिया के माध्यम से भी काफी ज्यादा पेपर वायरल हुए साथ ही कहीं-कहीं परीक्षा में ब्लूटूथ के माध्यम से सामूहिक नकल करने के मामले नजर आए इसी के साथ माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा कोई भी सख्त कार्यवाही नहीं करी गई थी लेकिन इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा द्वारा कड़ी कार्यवाही शुरू की गई है।

यह भी पढियें-Accident : 7 (सात) लोगों की हुई दर्दनाक मौत,ओवरटेक के चलते स्कॉर्पियो ने बाइक और ऑटो को मारी भयंकर टक्कर

MP BOARD EXAM – 10वीं 12वीं – मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा इस बार सिस्टम एवं नाम स्वयं को छोड़कर कलेक्टर तक सब की जिम्मेदारी इस बार नकल प्रकरण एवं परीक्षा में लगाई जाएगी साथ ही इस बार कोई भी दंडली एवं गड़बड़ी पेपर में होते ही विद्यार्थियों को परीक्षा से अनुदेशाना कर दिया जाएगा और बन रहे इस लेख के अंत तक जाने संपूर्ण जानकारी

image 752
MP BOARD EXAM

MP BOARD EXAM – 10वीं 12वीं समाचार के अनुसार मॉडल परीक्षा के लिए सरकार द्वारा प्रश्न पत्र और स्टाफ मेंबर्स के लिए कई सुरक्षा इंतजाम कर गए हैं उत्तर पुस्तिकाओं और क्रमांक्वार में कई सारे बदलाव किए गए हैं जिसके अंतर्गत उत्तर पुस्तिका की सील उखड़ी अथवा टूटी पाई गई तो विद्यार्थी को वितरित नहीं करी जाए ऐसा आदेश मिला है इसी के साथ उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा ना ही नकल प्रकरण में यह होने के पश्चात भी नकल प्रकरण बन सकता है।

यह भी पढियें-Realme का 5G फोन, मिलेगा 12GB रैम और 512GB स्टोरेज,आ रहा है कौड़ियों के दामों में जाने कीमत और फीचर्स

जैसा कि आप सब जानते हैं कक्षा में शिक्षक का होना अति आवश्यक है लेकिन विद्यार्थी के सबसे पहले यह चेक करना होगा कि उत्तर पुस्तिका की सील टूटी हुई अथवा उखड़ी हुई तो नहीं है इसके पश्चात उत्तर पुस्तिका में पेजों की संख्या को गन्ना होगा तत्पश्चात यदि पेज काम आते हैं तो आपत्तिजनक कार्यवाही की जाएगी इसी के साथ उत्तर पुस्तिका दूसरी प्राप्त करें वहीं यदि कक्षा में उत्तर पुस्तिका उपलब्ध नहीं कराई गई है तो इसके लिए विद्यार्थी द्वारा शिकायत की जा सकती है जिस पर कड़ी कार्यवाही करी जाएगी।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

कैसे भरे ओएमआर शीट ?

image 751
MP BOARD EXAM
  • ओएमआर शीट केवल ब्लैक पेन काले पेन से भरी जाए अन्यथा यह निरस्त कर दी जाती है
  • दिए गए गोल को संपूर्ण पूरी तरीके से कल करें अथवा राइट निशान न लगे एवं कोई चिन्ह
  • सर्किल की बाउंड्री के बाहर पेन की स्याही ना जाए इसका ध्यान रखें
  • यदि किसी भी तरह का कोई प्रश्न अथवा चिंता आपके मन में हो तो शिक्षक से अवश्य पूछे और अपनी ओएमआर शीट में कोई गलत जानकारी प्रविष्ट ना करें।
image 753
MP BOARD EXAM

जुड़िये हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से :-

यह क्लीक करे और जुड़िये हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed