MP – अब की बार शिवराज नहीं यह होंगे मुख्य मंत्री मोहन यादव बनेगे मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री शिवराज की नयी चाल

0
images 5

MOHAN YADAV

image 344

MP – अब की बार शिवराज नहीं यह होंगे मुख्य मंत्री मोहन यादव बनेगे मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री शिवराज की नयी चाल और अब मध्य प्रदेश के नए मुख्य मंत्री का चयन हो चूका है , विधायक द्वारा दल की बैठक में मोहन यादव को एमपी का नया मुख्य मंत्री बनाया गया है , है कमान के द्वारा मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री को तय कर दिया गया है .

image 345

यह भी पढ़िए – Indian मार्केट में उतर रही एक नयी Supercar Lamborghini Revuelto,जो की होगी आज तक की सबसे सुपरफास्ट इंडियन कार

दक्षिण विधानसभा सीट से विधयक पद पर होंगे

MP – अब की बार शिवराज नहीं यह होंगे मुख्य मंत्री मोहन यादव बनेगे मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री शिवराज की नयी चाल नए मुख्यमंत्री का हुआ ऐलान,मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव , मिला इन नेताओ के द्वारा आभार अब हो चूका है सस्पेंस ख़तम एलान हो चूका है मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव जी का वही आज आज विधायक दल की बैठक होने पर नए सीएम का ऐलान किया गया है .

MP – अब की बार शिवराज नहीं यह होंगे मुख्य मंत्री मोहन यादव बनेगे मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री शिवराज की नयी चाल

image 346

MP विधानसभा चुनाव 2023 में दक्षिण विधानसभा सीट के उम्मीदवार चेतन प्रेमनारायण यादव के विरुद्ध मोहन यादव जी ने चुनाव लड़ा था , और साथ ही भारी मतों से विजय भी प्राप्त करी थी , और वह 2013 में पहली बार विधायक के पद पर आये , और लगातार तीन बार वह भरी मतों से विजयी होते आये है , वही इसके पूर्व वे शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके है .

यह भी पढ़िए – Mahindra Scorpio क्लासिक सिर्फ ₹90000 का डाउनपेमेंट,कर के ला सकते है एक बड़ी सी 9 सीटर कार

करोड़ो की सम्पति के मालिक है

 अब मध्य प्रदेश के नए मुख्या मंत्री होंगे मोहन यादव इसका एलान कर दिया गया है , और वही नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष होने वाले है , वही हल फ़िलहाल में शिवराज सिंह ने मोहन यादव जी का प्रस्ताव पारित किया था , विधायको की बैठक में सर्वत्र वोट मोहन यादव जी को मिले .

MP – अब की बार शिवराज नहीं यह होंगे मुख्य मंत्री मोहन यादव बनेगे मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री शिवराज की नयी चाल

image 347

मोहन यादव जी मध्य प्रदेश के उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक के पद पर है .

आयु – 58 वर्ष, शैक्षणिक जानकारी – बी.एस.सी., एल-एल.बी., एम.ए.(राज.विज्ञान), एम.बी.ए., पी.एच.डी. प्रति है ।

राजनीतिक का कदम – वह सन 1982 में माधव विज्ञान महाविद्यालय छात्र संघ के सह-सचिव, 1984 में अध्‍यक्ष के पद पर रहे है .

वही 2013 में वह विधायक पद पर बने रहे । और साथ ही 2018 में दूसरी बार चुनाव जीतकर उच्च शिक्षा मंत्री पद भी ज्वाइन करा .

इनका राजनितिक जीवन सरल एवं सुगम रहा है , मध्यप्रदेश के नए सीएम बन चुके है .

कुछ वायरल खबर के अनुसार मध्य प्रदेश के नए सीएम के पास कुल 42 करोड़ रुपये की अपार संपत्ति के मालिक है , साथ ही ऊपर देनदारी में तो ये करीब 9 करोड़ रुपये की है , और इनकी गिनती राज्य के अमीर नेताओं में की जाती है और यह अब मध्य प्रदेश के नए मुख्य मंत्री है , इससे पहले इनके द्वारा अधिकतम संपत्ति घोषित करने वाले एमपी के टॉप-3 मंत्रियों में पहले नंबर पर भूपेंद्र सिंह और दूसरे नंबर पर मोहन यादव जी का नाम आता था.

वह मध्य प्रदेश में दो डिप्टी सीएम होने वाले है , जो की जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला जी होने वाले है, और वही जगदीश देवड़ा मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ से विधायक के पद पर है , और यह SC वर्ग की श्रेणी से आते है , और साथ ही राजेन्द्र शुक्ला रीवा सीट से विधायक के पद पर है , जो की ब्राह्मण वर्ग की श्रेणी से आते है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed