Site icon

Motorola E13: मोटो का ये फ़ोन देगा सीधा Vivo के फ़ोन को टक्क्र जाने क्या है जाने क्या है फीचर और कीमत

images 4 2

motorola e13

image 402

मोटो e13 की कीमत.
मोटो के इस फोन को ऑरोरा ग्रीन, कॉस्मिक ब्लैक और क्रीमी व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है। फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसके 2 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 6,999 रुपये, 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 रखी गई है। फोन को फ्लिपकार्ट और जियोमार्ट से खरीदा जा सकता है।

फोन की पहली सेल 15 फरवरी से फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर शुरू होगी। यह फोन जियो लॉक ऑफर के साथ भी आता है, जहां ग्राहक डिवाइस खरीदने के 15 दिनों के भीतर अपने डिवाइस को जियोसिम से लॉक करने पर 700 रुपये का फ्लैट कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। कैशबैक ऑफर के बाद फोन की अंतिम कीमत क्रमश: 6,299 रुपये और 7,299 रुपये हो जाती है।

यह भी पढ़िए:-आ गयी मार्केट में नई सुपर बाइक Aprilia RS 457 जिसकी कीमत भी हुई लीक , जबरदस्त स्पीड और धांसू लुक के साथ धांसू फीचर्स

image 408

Moto e13 का कैमरा.
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए, Moto E13 में 13MP की प्राइमरी रियर कैमरा और 5MP की सेल्फी कैमरा दी गई है। इसके साथ ही, इसमें 10W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है, जो आपको दिनभर के उपयोग के लिए पर्याप्त बैटरी देती है। यह विभिन्न रंगों में उपलब्ध है जैसे कि Cosmic Black, Aurora Green और Creamy White। इसके साथ ही, यह डुअल बैंड वाई-फ़ाई, ब्लूटूथ, और 3.5mm हेडफ़ोन जैक के साथ आता है।

Motorola E13: मोटो का ये फ़ोन देगा सीधा Vivo के फ़ोन को टक्क्र जाने क्या है जाने क्या है फीचर और कीमत

कैसे ख़रीदे सस्ते में.
मोटोरोला के Moto e13 फोन के यदि आप भी खरीदने के बारे में सोच रहे है तो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारतीय शोरूम मार्केट में 10,999 रुपये के करीब की थी जिसे फ्लिपकार्ट की सेल पर 7,499 रुपये में लिस्ट कराया गया है। SBI बैंक कार्ड के जरिए भुगतान करने पर 10 पर्सेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। फोन पर 5,800 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इस डिवाइस को चार कलर ऑप्शंस- ऑरोरा ग्रीन, कॉस्मिक ब्लैक, क्रीमी वाइट और लिटिल बॉय ब्लू में खरीदा जा सकता है

image 405

बैटरी.
5,000mAh की बैटरी से संचालित यह स्मार्टफोन बॉक्स में 10W USB टाइप-C चार्जर के साथ आता है। मामूली पानी गिरने और धूल से बचाव के लिए फोन को IP52 रेटिंग दी गई है। अन्य विशेषताओं में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और डॉल्बी एटमॉस द्वारा संचालित मोनो स्पीकर शामिल हैं।

यह भी पढ़िए:-Kawasaki Z900: Kiawasaki की इस सुपर बाइक में मिलेगा 900cc का सबसे पॉवर फुल इंजन और लुक देखकर हो जाएगे लोग पागल क्या है फीचर जाने

हमारी माने तो ये फ़ोन आपके लिए बेस्ट पोन है 10 हज़ार की रेंज में इस फोन में मिलेंगे आपको कई फीचर इस फ़ोन की खासियत ये है की ये फ़ोन आपको कम कीमत में मिलेगा और ये फोन में आपको मिलेगी 5 हज़ार mAh की शानदार बैटरी जो आपको देगी 2 दिन का बैटरी बैकअप और इस फ़ोन में आपको मिलेगा बेहतरीन केमरा सेटअप इस फोन में आप अच्छी गेमिंग भी काफी आराम सेकर सकते है

Motorola E13 के स्पेसिफिकेशन.
मोटोरोला ई13 में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9, 720×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन और 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है। मोटो ई13 का डाइमेंशन 164.19×74.95×8.47 मिलीमीटर और वज़न 179.5 ग्राम है।

image 406

डिवाइस ऑक्टाकोर Unisoc T606 प्रोसेसर पर चलता है जिसकी क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-जी57 एमसी2 जीपीयू दिया गया है। इसमें 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। फोन में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट की मदद से स्टोरेज को 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Exit mobile version