Moto G62 5G: इस फ़ोन में मिलेगा आपको 50MP का धासु कैमरा और साथ ही मिलेंगे भर भर के फीचर्स जाने कीमत और फीचर्स

0
IMG20220731134248 scaled 2

motorola g62

Motorola G62 review image 1d5d2c8 1

नई दिल्ली, टेक डेस्क। मोटोरोला हर महीने नए फोन लॉन्च करते रहती है। कंपनी ने पहले ही अलग-अलग प्राइज पॉइट पर फोन का एक ग्रुप तैयार किया है और अब उसने एक नए Moto G62 5G स्मार्टफोन की घोषणा की है। डिवाइस की खास विशेषता 5,000mAh की बैटरी, 120Hz डिस्प्ले, IP52 रेटिंग, 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।

Moto G62 5G जाने कीमत.
कंपनी ने पिछले साल अगस्त में Moto G62 5G स्मार्टफोन को को 2 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था. फोन के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई थी. वहीं, इसका एक 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत पहले 19,999 रुपये थी. फोन की कीमत में कटौती करने के बाद. अब कंपनी ने फोन के 6GB RAM वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये डिसाइड की है. वहीं, 8GB RAM वेरिएंट 3000 की कटौती के बाद 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं. फोन में Midnight Grey और Frosted Blue कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं.

image 562

यह भी पढिये:-मात्र 8,999 में ख़रीदे Redmi का 12GB रैम वाला स्मार्टफोन , जिसमे है VIVO से ज्यादा स्टोरेज और 200MP कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन 2024

Moto G62 5G स्पेसिफिकेशन्स.
इस Motorola के डिवाइस में आपको 6.55-इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिल रही है। जिसमें आपको फुल एचडी प्लस का रेज़ोलूशन भी प्राप्त मिल रहा है। वहीं बात करें इसके डिस्प्ले स्क्रीन की तो आपको यह 120Hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट में मिल रही है। इसके साथ ही प्रोसेसर के लिए इसमें मीडियाटेक स्नैपड्रैगन 695 का प्रोसेस भी लगा हुआ मिलता है। वहीं यह हैंडसेट एंड्रॉयड 12 के आधार पर रन करता है। जिसमें आपको डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए थिंकशील्ड लगा हुआ मिल रहा है, जिससे यह जल्दी से टूटेगा भी नहीं।

Moto G62 5G: इस फ़ोन में मिलेगा आपको 50MP का धासु कैमरा और साथ ही मिलेंगे भर भर के फीचर्स जाने कीमत और फीचर्स

image 563

Moto G62 5G बैटरी.
फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फास्ट चार्जिंग की बात करें तो इस फोन में बहुत ज्यादा तेज चार्जिंग क्षमता नहीं दी गई है। इस सेगमेंट में आने वाले दूसरे फोन्स में अच्छी फास्ट चार्जिंग क्षमता उपलब्ध कराई गई है। तो कंपनी इस पर थोड़ा और काम कर सकती थी। वहीं, बात अगर ड्यूरेबिलिटी की करें तो फोन को अगर मॉडरेट यूज किया जाए तो इसकी बैटरी 1 से सवा दिन तक चल सकती है। वहीं, अगर आप फोन पर हैवी काम करते हैं तो फोन की बैटरी 1 दिन से कम साथ निभा सकती है।

यह भी पढिये:-PM KISAN YOJANA – नए साल जारी होगी 16वीं किस्त अभी अभी जारी हुई घोसना जानिए किस दिन आएंगे आपके खाते में क़िस्त और कैसे मिलेगा इसका लाभ

Moto G62 5G फ्लिपकार्ट पर भी है उपलब्ध.
Motorola के इस अपकमिंग स्मार्टफोन Moto G62 5G को फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड किया गया है. लिस्टिंग के मुताबिक, इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो एक फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले है. इसके सेंटर में एक पंच होल कटआउट दिया गया है. इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट्स दिया गया है. इसमें पिल शेप का रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है.

image 564

Moto G62 5G. इस फ़ोन की बात करे तो ये फ़ोन आपने इस सेगमेंट में सबसे अच्छा फ़ोन है देखने को मिलेगा जिसमे मिलेंगे आपको कई दमदार फीचर जो आपको कभी भी नीरस नहीं करेंगे और इस फ़ोन में आपको काफी अच्छा कैमरा भी देखने को मिलता है जिसमे आप काफी अछि अछि फोटो ले सकते है इस फ़ोन की बैटरी आपको बहुत अछि देखने को मिलेगी जो आपको 1 से 2 दिन का बैटरी बैकअप देगी इस फ़ोन के लुक भी आपको काफी दमदार देखने को मिलता है साथ ही इस फ़ोन के लुक भी काफी जबरदस्त है जो आपको पागल कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed