Site icon

मात्र 56,999 रुपये OnePlus नए अपडेट के साथ मिलेंगे ये नए फीचर्स OnePlus 11 5G के साथ

Times Now Madhyaprades :- OnePlus कंपनी ने भारत में OnePlus 11 5जी हैंडसेट के लिए स्टेबल एंड्रॉइड 14 अपडेट को रोल आउट करना शुरू कर दिया है।

OnePlus 11 ने आते ही धमाल मचा डाला है. उनका यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यूट्यूब पर जैक नेल्सन का जैरीरिग एवरीथिंग चैनल है. वहां उन्होंने OnePlus 11 पर स्क्रैच और बेंड टेस्ट किया. इसके पीछे के मकसद था कि वो देखना चाहते थे कि फोन आखिर कितना मजबूत है

OnePlus 11 5G धूम मचने आ गया यह फोन कंटेंट एक्सट्रैक्शन फंक्शन सर्विस स्क्रीन के टेक्स्ट और फोटोज को पहचान सकती है। इसमें स्मार्ट कटआउट फीचर भी दिया गया है जिससे कॉपी करने या शेयर करने के लिए फोटो में से कई सबजेक्ट्स को बैकग्राउंड से अलग किया जा सकता है।OnePlus 11 5G को यह अपडेट फरवरी में लॉन्च किया गया था और इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC और 120Hz रिफ्रेश रेट है।

यह भी पढ़िए:- PM KISAN SAMMAN NIDHI :- किसानो के लिए आई बड़ी खुशखबरी, 15 वी क़िस्त हुई जारी,

अब भारत में भी OnePlus 11 के लिए लेटेस्ट अपडेट को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। बता दें कि वनप्लस 11 कंपनी का फ्लैगशिप फोन है। आइये इसके बारे में जानते हैं। वनप्लस ने पिछले महीने वादा किया था कि एंड्रॉइड 14 को रोल आउट करना शुरू कर देगी।

मात्र 56,999 रुपये OnePlus नए अपडेट के साथ मिलेंगे ये नए फीचर्स OnePlus 11 5G के साथ

image 524

OnePlus 11 5G की शुरुआती कीमत 56,999 रुपये है और इसकी बिक्री भारत में ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन स्टोर से हो रही है। कैमरे के साथ AI सीन एन्हॉन्समेंट भी मिलता है जो कि क्लिक होने के बाद फोटो के कलर आदि को बेहतर बनाता है। कैमरे के साथ कई सारे फिल्टर्स भी मिलते हैं।

यह भी पढ़िए:- CG News:- सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, विस्फोट से पहले IED बरामद

image 525

मात्र 56,999 रुपये OnePlus नए अपडेट के साथ मिलेंगे ये नए फीचर्स OnePlus 11 5G के साथ

OnePlus 11 को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका मिल रहा है. इस हैंडसेट पर 7 हजार रुपये तक का डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है.

Exit mobile version