Site icon

Maruti Mini SUV : मारुति सुजुकी ने लॉन्च की धमाकेदर गाड़ी , इन फीचर्स के साथ दे रही हुंडई की इस कार को टक्कर ,मात्र इतनी कीमत में लाए अपने घर

maxresdefault 12

ऑटो मोबाइल समाचार :- भारतीय कर बाजार में मारुति सुजुकी की कुल बिक्री में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (SUV) की हिस्सेदारी आए दिनों लगातार बढ़ रही है। जिसके चलते बाजार में शहरी इलाकों में उसकी SUVs को ज्यादा ग्राहक मिल रहे हैं, लेकिन ग्रामीण इलाकों में छोटी गाड़ियों का दबदबा है। इस साल अप्रैल से अक्टूबर के बीच कंपनी ने 2.21 लाख हैचबैक, सेडान और MPV बेचीं, जबकि SUV की 81500 यूनिट की बिक्री हुई। यह 2022 की इसी अवधि की तुलना में सालाना आधार पर गांवों में 11 प्रतिशत और शहरों 8 प्रतिशत अधिक है.

image 105

बदलते उत्सर्जन मानदंडों के कारण डीजल कारें और भी महंगी हो जाएंगी। ऐसे में जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में कंपनी की SUVs को बढ़ावा मिल सकता है। इस कारण मारुति सुजुकी पेट्रोल, CNG, इलेक्ट्रिक और बायोगैस से संचालित कारों पर ज्यादा ध्यान दे रही है। लोगों का रुझान बदलने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में मारुति की छोटी कारों की हिस्सेदारी इस वित्तीय वर्ष की पहली 2 तिमाहियों में 5 प्रतिशत गिरकर 48 प्रतिशत से 43 प्रतिशत हो गई है।

Maruti Mini SUV : मारुति सुजुकी ने लॉन्च की धमाकेदर गाड़ी , इन फीचर्स के साथ दे रही हुंडई की इस कार को टक्कर ,मात्र इतनी कीमत में लाए अपने घर

image 106

मुख्या कारण यह है की ग्रामीण क्षेत्रों में गैर-SUV मॉडल्स की अधिक मांग के पीछे कंपनी का मानना है कि SUV की अधिक कीमत के कारण पहली बार कार खरीदने वाले एंट्री लेवल मॉडल चुनते हैं। और आपको बता दे की इसके साथ ही मारुति के पास प्रीमियम सेगमेंट में डीजल संचालित SUV मॉडल्स नहीं है। कंपनी पेट्रोल संचालित, जिम्नी, ब्रेजा, फ्रोंक्स और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा बेचती है। ग्राहकों को हुंडई, किआ और MG मोटर्स जैसी दूसरी कंपनियों में प्रीमियम डीजल SUVs के विकल्प मिल जाते हैं। Maruti Mini SUV : मारुति सुजुकी ने लॉन्च की धमाकेदर गाड़ी , इन फीचर्स के साथ दे रही हुंडई की इस कार को टक्कर ,मात्र इतनी कीमत में लाए अपने घर

यह भी पढ़िए :- OLA S1 Air :- ओला इलेक्ट्रिक ने लांच कि भारत की सबसे किफायती और सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटी

image 107

आपकी जानकरी के लिए बता दे की सोमवार शाम मीडिया से बातचीत में भार्गव ने कहा, ‘छोटी कारों पर नियामकीय बदलावों का बोझ बड़ी कारों की तुलना में कहीं अधिक है। इसकी वजह से पूरे बाजार के ‘व्यवहार’ में परिवर्तन आया है।

यह भी पढ़िए :- Maruti Baleno आ गयी है मार्केट में जो तोड़ेगी बाकि गाड़ियों का रिकॉर्ड , दमदार इंजन जो देगा अविश्वनीय पावर

Maruti Mini SUV : मारुति सुजुकी ने लॉन्च की धमाकेदर गाड़ी , इन फीचर्स के साथ दे रही हुंडई की इस कार को टक्कर ,मात्र इतनी कीमत में लाए अपने घर

image 108

अब छोटी कारों की खरीदारी घटी है। यह कार उद्योग या देश के लिए अच्छी बात नहीं है।’ उन्होंने कहा कि वाहन उद्योग के स्वस्थ विकास के लिए कारों के बाजार में नए ग्राहकों की संख्या में लगातार वृद्धि होनी चाहिए। कारों के स्वामित्व का आधार हर साल बढ़ना चाहिए। भारत में कार उद्योग एक ऐसा क्षेत्र बन गया है, जहां छोटी कारों के खंड में कोई वृद्धि नहीं हुई है। जो भी वृद्धि हो रही है, वह बड़ी कारों के खंड में हो रही है।

Exit mobile version