Maruti Baleno: देगी 30 km का शानदार माइलेज और फीचर में छोड़ा सारी कारो को पीछे

0
20221031041435 BalenoCNG

maruti baleno

image 116

मारुति सुजुकी बलेनो बीते सितंबर 2023 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही और 6.61 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत से शुरू होने वाली इस प्रीमियम हैचबैक को करीब साढ़े 18 हजार लोगों ने खरीदा। बलेनो ने पिछले महीने वैगनआर, ब्रेजा, स्विफ्ट, अर्टिगा और डिजायर जैसी मारुति सुजुकी कारों के साथ ही टाटा नेक्सॉन, पंच और हुंडई क्रेटा जैसी अपने-अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग गाड़ियों को पीछे छोड़ दिया।

यह भी पढ़िए:-TVS Apache RTR 310:अभी हुई लॉन्च अपाचे 310 हो जाओगे फिदा देखके इसके धासु लुक और फीचर मात्र ₹2.64 लाख में हो जाएगी आपकी

Maruti Baleno में क्या है ख़ास. कंपनी की तरफ से घरेलू बाजार में पेश की जाने वाली पहली और इकलौती प्रीमियम हैचबैक कर रही है. कंपनी ने इसे पहली बार अक्टूबर 2015 में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था. ये कार ग्लोबल मार्केट में भी मौजूद है और अन्य बाजारों में भी शानदार प्रदर्शन करती है. हाल ही में कंपनी ने इस कार को नए हाई-टेक फीचर्स के साथ अपडेट कर बाजार में उतारा है, जिससे ये कार पहले से और भी ज्यादा हुई लग्जरी. 

image 117

जबरदस्त है कार में . Maruti Baleno में ESP और हिल होल्ड असिस्ट को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है, यानी कि ये सभी वेरिएंट्स में मिलेगा. ये फीचर चढ़ाई और पहाड़ी इलाकों में ड्राइविंग के दौरान बहुत ही उपयोगी साबित होता है. इससे कार के फीसलने का खतरा कम हो जाता है, ख़ास कर स्लीपर कंडिशन में भी आप संतुलित ड्राइविंग कर सकते हैं. इसके अलावा हिल होल्ड फंक्शन आपको चढ़ाई के दौरान कार के नीचे की तरफ रोल करने से बचाता है. चढ़ाई के दौरान जब आप ब्रेक पैडल से पैर हटाते हैं तो ये फंक्शन कुछ देर तक के लिए ब्रेक का सक्रिय रखता है. इसका सबसे बड़ा फायदा होता है कि कार चढ़ाई वाले रास्ते पर भी ग्रिप बनाए रखती है और नीचे लुड़कने का डर कम होता है.

इंजन.
Maruti Suzuki Baleno में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। जिसमें आइडल स्टार्ट/स्टॉप तकनीक है। इसका मोटर 88bhp और 113Nm टॉर्क जनरटे करता है। इसे फाइव -स्पीड के गियर बॉक्स और AMT यूनिट के साथ जोड़ा गया है।

image 118

यह भी पढ़िए:-I PHONE का भी बाप है HONOR का नया धांसू स्मार्टफोन जिसका शानदार लुक और 200MP कैमरा क्वालिटी के साथ करेगा आपको पागल

फीचर्स.
फीचर्स के तोर पर इस कार में आपको 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और सेंट्रल कंसोल मिलता है। सेफ्टी के तौर पर इसमें 6 एयरबैग , 360-डिग्री कैमरा, मारुति की स्मार्टप्ले प्रो + कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल और बड़े अलॉय व्हील्स मिलते हैं।

है शानदार इंटीरियर. बलेनो का ड्राइवर-केन्द्रित अनोखापन और स्टाइलिश इंटीरियर काफी आकर्षक प्रभाव पैदा करते हैं। इसकी केबिन ग्राहकों के लिए मखमली और आनंददायक एहसास वाले ड्यूल टोन इंटीरियर से भरपूर है। पियानो ब्लैक में सजावटी स्वरूप, डैशबोर्ड पर शानदार मेटलिक ग्रे बलाघात, कॉकपिट-स्टाइल एसी स्विचेज, और मीटर्स पर क्रोम रिंग्स न्यू एज बलेनो की इंटीरियर्स को और लाजवाब बनाते हैं।

मारुति बलेनो कीमत. मारुति बलेनो जीटा ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 8.93 लाख रुपये है। मारुति बलेनो जीटा सीएनजी मैनुअल वेरिएंट की कीमत 9.28 लाख रुपये है। मारुति बलेनो अल्फा मैनुअल वेरिएंट की की कीम 9.33 लाख रुपये है।

image 119

सितंबर 2023 में कितने लोगों ने खरीदी मारुति सुजुकी बलेनो?
पिछले महीने, यानी सितंबर 2023 में मारुति सुजुकी बलेनो को 18,417 ग्राहकों ने खरीदा। पिछले साल सितंबर महीने में बलेनो की 19,369 यूनिट बिकी थी, ऐसे में इस प्रीमियम हैचबैक की बिक्री सालाना रूप से 5 फीसदी की गिरावट आई है। बलेनो की मंथली सेल भी घटी है। बीते अगस्त में इसे 18 हजार से ज्यादा लोगों ने खरीदा था।

यह भी पढ़िए:-Realme GT 5 Pro: शानदार डिजाइन के सात मिलेगा धासु कैमरा और गजब फीचर जाने क्या होगी कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed