Mahindra XUV700: इस कार में मिलेंगे आपको भर भर के फीचर्स जो कर देगी आपको पागल जाने कीमत

0
2023 Mahindra XUV700 SUV red and white press image 1001x565p 3

Mahindra XUV700 SUV

image 503

महिंद्रा ने बिल्कुल नई XUV700 के महंगे वेरिएंट भारतीय बाज़ार में आखिरकार लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने पहले एसयूवी के एमएक्स पेट्रोल और डीज़ल के अलावा AX3 पेट्रोल और डीज़ल मॉडल लॉन्च किए थे. अब कंपनी ने AX5 पेट्रोल और डीज़ल के साथ टॉप मॉडल AX7 पेट्रोल और डीज़ल वेरिएंट लॉन्च कर दिए हैं.

XUV700 के पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत रु 14.99 लाख रुपए है जो रु 16.59 लाख तक जाती है, वहीं डीज़ल मॉडल की कीमत रु 15.59 लाख से शुरू होकर रु 17.19 लाख तक जाती है. AX7 की बात करें तो पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत रु 17.59 लाख है जो रु 19.19 लाख तक जाती है, वहीं इसके डीज़ल वेरिएंट के दाम रु 19.79 लाख तक जाते हैं.

यह भी पढ़िये:-करेगी HONDA का मार्केट डाउन आ रही है TVS Apache RTR 310 गाड़ी में मिलेंगे धांसू फीचर और तगड़ी स्पीड

image 504

Mahindra XUV700 के फीचर्स.
Mahindra XUV700 SUV को लॉन्च के समय ही कई फीचर्स मिले थे। वहीं सुरक्षा को देखते हुए इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) के साथ-साथ फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग भी मिलती है। इसमें क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट पायलट असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन आदि फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें कुल 7 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और 360 डिग्री भी है। इसके मजबूत बॉडी सेल के कारण इसे ग्लोबल NCAP ने 5 स्टार रेटिंग दी है।

Mahindra XUV700: इस कार में मिलेंगे आपको भर भर के फीचर्स जो कर देगी आपको पागल जाने कीमत

किस वेरिएंट के लिए कितना वेटिंग पीरियड.
इस कार के एंट्री लेवल वेरियंट MX, और AX3 ट्रिम्स के लिए वेटिंग पीरियड सबसे कम है. वहीं अगर आप टॉप स्पेक AX7L वेरियंट खरीदते हैं तो आपको 9 महीने तक इंतजार अभी भी करना पड़ेगा. एंट्री लेवल मॉडल्स के लिए 3-4 महीने का वेटिंग पीरियड है. AX7 मॉडल के लिए आपको 8-9 महीने वेट करना होगा. AX5 ट्रिम का वेटिंग पीरियड अब घटकर 6 महीने हो गया है.

image 505

Mahindra XUV700 इंजन और गेयरबॉक्स.
महिंद्रा XUV700 में एक 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है जो 200hp का पावर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा एक 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है जो दो ट्यून – 155hp, 360Nm और 185hp के साथ 420Nm (AT के साथ 450Nm) में आता है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े हैं, जिसमें AWD का ऑप्शन मिलता है।

Mahindra XUV700: इस कार में मिलेंगे आपको भर भर के फीचर्स जो कर देगी आपको पागल जाने कीमत

Mahindra XUV700 इतनी महगी हुई.
Mahindra XUV700 AX5 ट्रिम के पेट्रोल वर्जन में 43,000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, जबकि डीजल वेरिएंट में 45,000 रुपए का इजाफा हुआ है. AX7 पेट्रोल सिर्फ 7 सीटर ऑप्शन में आता है और इसकी कीमतों में 44,000 और 47,000 रुपए का इजाफा देखने को मिला है. अब AX7 L AT वेरिएंट की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 23.60 लाख रुपए हो गई है, और पेट्रोल वेरिएंट में सबसे ज्यादा 50,000 रुपए की बढ़ोतरी इसी वेरिएंट में हुई है.

image 506

यह भी पढ़िये:-Redmi Note 11: रेडमी का ये फ़ोन देगा पोको के फ़ोन को जबरदस्त टक्कर जाने कीमत और फीचर

ये कार सेगमेंट में सबसे अच्छी कार है इस कार में आपको मिलेंगे कई फीचर जो इस बजट में किसी भी कार में आपको देखने को नहीं मिलेंगे साथ ही इस कार में आपको कई फीचर देखने को मिलेंगे इस कार की कीमत भी आपको बाकी कारो से काफी कम देखने को मिलेगी है काम कीमत में भी इस में मिलेगा काफी ज्यादा इस्पेस देखने मिकेगा इस कार का माइलेज भी काफी अच्छा देखलने को मिलेगा इस कार में आपको मिलेगा बेहतरीन इंटीरियर जो आपको काफी पसंद आएगा साथ ही इस कार में आपको मिलेगा 6 से 7 कलर आप्सन जो आपको बेहत अच्छे लगेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed