टाइम्स नाउ मध्य प्रदेश संवादाता सुरेंद्र बावने चिचोली : चिचोली ब्लॉक के मागंरोडी गांव मे आज दोपहर कृषक प्रविण खेडले चिटू खेडले के बिजली विभाग की लापरवाही से झुलते तार के घर्षण से लगी के कारण आदा एकड के खेत की खडी गेहू फसल जलकर राख हो गई है जानकारी है कि आज दोपहर एक बजे के दरमियान खेत मे झूलते बिजली के तारो की शार्ट सर्किट के कारण खेत मे खडी गेंहू की फसल से अचानक आग निकली और एक घंटे मे भर भरा कर जल उठी यह देख आसपास के किसानो और चिचोली नगर परिषद की फायर ब्रिगेड से आग बुझाई गयी जब आदा एकड मे लगे गेंहू की फसल जल गयी|

मागारोडी गांव मे बिजली विभाग की लापरवाही से सार्ट सर्किट होने पर किसानो की गेहू की खडी फसल मे लगी आग आधा एकड की फसल जलकर राख

कृषक प्रविण खेडले ने बताया कि खेत के आसपास बिजली के तार झूल रहे है झूलते तार को कसने हटाने की शिकायत बिजली आफीस के की जा चुकी थी परंतु उन्हे नही सुधारा गया और आज अचानक आग लगी और आदा एकड फसल जलकर राख हो गयी इसमे किसान का हजारो रूपये का नुकसान हो गया समय रहते आग बुझा दी वर्ना तेज हवाओ चलती और बडा आगजनी की घटना हो जाती

जुड़िये हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से Join Now
Telegram Group Join Now
अभी फॉलो करे हमारा यूट्यूब चैनल Join Now
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

Betul : केरपानी में पेयजल के लिए मचा हाहाकार कुएं का दूषित पानी पीने को मजबूर ग्रामीण

टाइम्स नाउ मध्य प्रदेश विशेष संवादाता मनोहर अग्रवाल बैतूल : Betul :…

भैंसदेही : स्कूल में ताला डालकर कर गायब टीचर्स ग्रामीण बच्चो का भविष्य अन्धकार मे

भैंसदेही : स्कूल में ताला डालकर कर गायब टीचर्स ग्रामीण बच्चो का…

बैतूल जिले के खेड़ीसावलीगढ़ में कौतूहल बना अनोखा ,दुर्लभ, पांच पत्तियों वाला ,टेसू का पेड़,देखे वीडियो

टाइम्स नाउ मध्यप्रदेश विशेष संवादाता मनोहर अग्रवाल बेतुल: पलास के तीन पत्ते…

योगी संत स्वामी दयानंद ब्रम्हचारी का हिंदू सेना ने किया ताप्ती घाट पर अंतिम संस्कार

टाइम्स नाउ मध्य प्रदेश विशेष संवादाता मनोहर अग्रवाल बैतूल संत के अंतिम…