टाइम्स नाउ मध्य प्रदेश संवादाता सुरेंद्र बावने चिचोली : चिचोली ब्लॉक के मागंरोडी गांव मे आज दोपहर कृषक प्रविण खेडले चिटू खेडले के बिजली विभाग की लापरवाही से झुलते तार के घर्षण से लगी के कारण आदा एकड के खेत की खडी गेहू फसल जलकर राख हो गई है जानकारी है कि आज दोपहर एक बजे के दरमियान खेत मे झूलते बिजली के तारो की शार्ट सर्किट के कारण खेत मे खडी गेंहू की फसल से अचानक आग निकली और एक घंटे मे भर भरा कर जल उठी यह देख आसपास के किसानो और चिचोली नगर परिषद की फायर ब्रिगेड से आग बुझाई गयी जब आदा एकड मे लगे गेंहू की फसल जल गयी|

मागारोडी गांव मे बिजली विभाग की लापरवाही से सार्ट सर्किट होने पर किसानो की गेहू की खडी फसल मे लगी आग आधा एकड की फसल जलकर राख

कृषक प्रविण खेडले ने बताया कि खेत के आसपास बिजली के तार झूल रहे है झूलते तार को कसने हटाने की शिकायत बिजली आफीस के की जा चुकी थी परंतु उन्हे नही सुधारा गया और आज अचानक आग लगी और आदा एकड फसल जलकर राख हो गयी इसमे किसान का हजारो रूपये का नुकसान हो गया समय रहते आग बुझा दी वर्ना तेज हवाओ चलती और बडा आगजनी की घटना हो जाती