Site icon

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश में सर्दी दिखा रही अपना कहर , शीतलहर से लगातार बाद रही ठिठुरन ,जाने आज का मौसम

मध्य प्रदेश में ठंड का कर काफी तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में लोगों को दिन में भी आकर सहारा लेना पड़ रहा है कई जिलों में लगातार बारिश के आसार दिख रहे हैं और ठंड ने भी अपना असर दिखना शुरू कर दिया है वही इससे लोगों को काफी परेशानियां हो रही है और कोहरा भी काफी ज्यादा प्रभावित कर रहा है ठंड लोगों के लिए एक नई आफत बन चुकी है।

image 464

मध्य प्रदेश में दिसंबर के महीने में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है ऐसे में मध्य प्रदेश का मौसम बिल्कुल भी बदल गया है कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है और कहीं रुक-रुक के बारिश के असर देखने को मिल रहे हैं इस हफ्ते भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है वही छत्तीसगढ़ का तूफान मिचोंग का असर भी मध्य प्रदेश तक आने वाला है।

वही एक बार फिर मध्य प्रदेश में वातारवरण का हल बेहाल हो रहा है ऐसे में राज्यों के टेम्प्रेचर में काफी गिरवर देखने के लिए मिली है , जिसके बाद लोगो को घरो आंगणो से बाहर निकलने पर भी प्रचंड ठंडा का अनुभव होता है , वही मध्य प्रदेश का रात का तापमान 10 डिग्री तक पहुंच गया था , जो की औसत से 2 डिग्री कम है .

यह भी पढियें- Poco X3 Pro: पोको का सबसे अच्छा गेमिंग फ़ोन देगा सैमसंग से फ़ोन को टक्कर जाने कीमत

MP Weather Update: –

मौसम ने ली फिर एक बार और करवट लगातार हो रही मध्य प्रदेश में बारिश के कारण तापमान में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिल रही है मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बारिश की संभावना बताई जा रही है और वहीं ठंड को और प्रभावित करने छत्तीसगढ़ का तूफान आ रहा है।

image 465

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश में सर्दी दिखा रही अपना कहर , शीतलहर से लगातार बाद रही ठिठुरन ,जाने आज का मौसम

बात करें मध्य प्रदेश के मौसम की तो वही मध्य प्रदेश के कई जिलों में बिजली की काफी ज्यादा कटौती की जा रही है जिससे कि लोगों को सड़क पर आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और इससे हवाई यात्राओं पर भी काफी ज्यादा असर पड़ता है मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों में बारिश के अनुसार जताए जा रहे हैं इसी के साथ आज भी हल्के हल्के बादल छाए रहेंगे।

यह भी पढियें- लाड़ली बहन योजना हुई बंद ,इन बहनों को नहीं दिए जाएंगे किस्त के पैसे,जल्दी करे इस योजना का परित्याग होगा भरी नुकसान

16 दिसंबर के बाद बढ़ेगी लगातार ठंड

image 466

मौसम विभाग ने दी जानकारी के अनुसार 16 दिसंबर के बाद से ठंड लगातार बढ़ने वाली है आने वाली कई प्रदेश जैसे जबलपुर कटनी उमरिया देवास उज्जैन इंदौर रतलाम भोपाल दमोह सागर अशोक दतिया आईने में ठंड का कर काफी ज्यादा देखने को मिलने वाला है इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में भी बारिश के आशा जताए जा रहे हैं।

वही मध्य प्रदेश में मौसम विभाग के मुताबिक नवी बनी रहेगी और मौसम का रूप बदलेगा अरब सागर के हवा के ऊपरी छोर पर चक्रवात बना रहा है जिससे प्रदेश के कई जिलों में बदल छानी की संभावना बढ़ गई है वही मध्य प्रदेश का अधिकतम तापमान 31.01 डिग्री सेल्सियस और खरगोन का न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस ग्वालियर में दर्ज किया गया था।

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश में सर्दी दिखा रही अपना कहर , शीतलहर से लगातार बाद रही ठिठुरन ,जाने आज का मौसम

बारिश का अलर्ट मौसम विभाग के अनुसार

image 467

मौसम विभाग ने दी जानकारी के अनुसार भोपाल जबलपुर इंदौर छिंदवाड़ा मांडवा डिंडोरी गुना बैतूल नर्मदा पुरम दमोह में काफी ज्यादा ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की संभावना है यहां पर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है घने कौर के साथ काफी ज्यादा बादल छाए रहेंगे।

Exit mobile version