लोकसभा निर्वाचन 2024 निर्वाचन निर्देशों के अनुरूप सावधानी पूर्वक भरे नामांकन: कलेक्टर सूर्यवंशी

0
images 15

चुनाव आयोग

लोकसभा निर्वाचन 2024निर्वाचन निर्देशों के अनुरूप सावधानी पूर्वक भरे नामांकन: कलेक्टर सूर्यवंशी28 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगी नाम निर्देशन की कार्रवाईबैतूल, 27 मार्च 2024लोकसभा निर्वाचन 2024 के अनुक्रम में गुरुवार 28 मार्च से अधिसूचना के साथ ही संसदीय क्षेत्र बैतूल के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के सदस्यों के साथ संवीक्षा एवं नामांकन प्रक्रिया पर चर्चा करते हुए कही। बैठक में आम आदमी पार्टी, बसपा, इंडियन नेशनल कांग्रेस शहरी तथा ग्रामीण, भाजपा, नेशनल पीपुल्स पार्टी के दल प्रतिनिधि उपस्थित थे। प्रतिनिधियों को नाम निर्देशन पत्र, संवीक्षा एवं चुनाव चिन्ह आवंटन के संबंध में मुख्य प्रशिक्षक श्री विजयंत ठाकुर द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झारिया, एडीएम श्री राजीव रंजन श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद उपस्थित थे।तिथि वार निर्वाचन प्रक्रियानिर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नामांकन प्रक्रिया 28 मार्च से 4 अप्रैल 2024 रात्रि 12 बजे तक प्रारंभ रहेगी।

यह भी पढ़ें :- आचार्य श्री विघासागर महाराज के शिष्य दुर्लभ सागर महाराज का खेड़ी में आगमन जैन समाज ने किया स्वागत

लोकसभा निर्वाचन 2024 निर्वाचन निर्देशों के अनुरूप सावधानी पूर्वक भरे नामांकन: कलेक्टर सूर्यवंशी

निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी तिथि वार जानकारी के अनुसार स्क्रूटनिंग ऑफ नोटिफिकेशन 5 अप्रैल 2024, नाम वापसी की तिथि 8 अप्रैल निर्धारित की गई है। इसके अलावा 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। मतगणना 4 जून को होगी तथा निर्वाचन समाप्ति की तिथि 6 जून रखी गई है।आवश्यक दस्तावेजजिला निर्वाचन अधिकारी श्री सूर्यवंशी ने बताया कि नामांकन पत्र के साथ आवश्यक रूप से जमा करने वाले दस्तावेज जैसे शपथ पत्र, फार्म 26, प्रारूप ए एवं बी, निर्वाचक नामावली की अभिप्रमाणित प्रतिलिपि, प्राधिकृत अधिकारी (एस.टी.हेतु) के द्वारा जारी स्वयं का जाति प्रमाण पत्र, धारा 84 क के अनुसार शपथ पत्र (ओ.ए.टी.एच.) जमानत राशि (रू.12500) की रसीद या चालान, नामांकन पत्र के नवीन 20 फोटोग्राफ्स, अभ्यर्थी की फोटो के संबंध में घोषणा पत्र नामांकन फार्म, अभ्यर्थी के चुनाव हेतु खोले गए नये बैंक खाते की जानकारी एवं बैंक पासबुक के संबंध में सभी को अवगत कराया गया। बैठक में बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करते समय रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में अधिकतम 05 व्यक्ति अभ्यर्थी सहित प्रवेश कर सकेंगे।फार्म-12 डी एवं फार्म-6श्री ठाकुर ने बताया कि ऐसे मतदाता जो फार्म 12 डी के लिए पात्र एवं इच्छुक है उन मतदाताओं को बीएलओ द्वारा रिक्त फार्म 12 डी 17 मार्च 2024 से वितरण कर पावती प्रदाय करेंगे तथा भरे गये हस्ताक्षरित फार्म 12 डी का बीएलओ द्वारा एकत्रित कर 02 अप्रैल 2024 तक या उसी दिन सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में जमा करेंगे।

यह भी पढ़ें :- उज्जैन कलेक्टर श्री सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से की मुलाकात

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल से निर्वाचक नामावली में दावे फार्म नं. 6 लेने की समयावधि 25 मार्च को समाप्त हो चुकी है। निर्वाचक नामावली की पीडीएफ 02 अप्रैल 2024 तक बनाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। रिटर्निंग अधिकारी को 05 अप्रैल 2024 तक मतदाता सूची के मार्कड् कॉपी में प्रदाय किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है।क्रमांक/304/304/24/2024 मुकेश दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed