LIC Update : भारतीय जीवन बीमा निगम ने की नई बीमा योजना-धन वृद्धि लॉन्च ,मिल रही ये खास छूट पढ़िए पूरी खबर
LIC Update : भारतीय जीवन बीमा निगम ने की नई बीमा योजना-धन वृद्धि लॉन्च ,मिल रही ये खास छूट पढ़िए पूरी खबर
Times Now Madhya Pradesh :- करोडो भारतीयों की पसंद व भरोसा ,भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक नई बीमा योजना-धन वृद्धि लॉन्च की है। यह एक एकल प्रीमियम जीवन बीमा योजना है जो कवर के साथ निवेश का विकल्प प्रादन करता है। एलआईसी की धन वृद्धि योजना पॉलिसी में अगर किसी कारण बस बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। वहीं, मैच्यूरिटी पर यह पॉलिसी होल्डर को एक गारंटीड रिटर्न के साथ एकमुश्त राशि भी प्रदान करता है।
Times now madhya pradesh WhatsApp group click here to join the group.
धारा 80 सी के तहत पॉलिसी में निवेश करने वाले निवेशकों को आयकर टैक्स छूट
टाइम्स नव मध्य प्रदेह की जानकारी के मुताबिक ,निवेशकों के पास इस योजना में चुनने के लिए दो विकल्प होंगे। इसके तहत ‘मृत्यु पर बीमा राशि’ या तो चुनी गई मूल बीमा राशि के लिए सारणीबद्ध प्रीमियम का 1.25 गुना या 10 गुना हो सकता है। इस पॉलिसी में निवेश करने वाले निवेशकों को आयकर की धारा 80सी के तहत टैक्स छूट भी प्रदान की जाएगी। इस योजना में कोई व्यक्ति 10, 15 या फिर 18 साल के लिए पैसा लगा सकते हैं। इसमें कम से कम 90 दिन या 8 साल के लिए भी पैसा लगाया जा सकता है। अधिकतम 32 साल से 60 साल के निवेशक पैसा लगा सकते हैं। इस योजना में न्यूनतम इंश्योरेंस की रकम 1.25 लाख रुपये है। एलआईसी की वेबसाइट के मुताबिक, यह पॉलिसी प्रति 1,000 रुपये की बीमा राशि पर 75 रुपये तक की अतिरिक्त गारंटी देती है।
LIC Update : भारतीय जीवन बीमा निगम ने की नई बीमा योजना-धन वृद्धि लॉन्च ,मिल रही ये खास छूट पढ़िए पूरी खबर
पॉलिसी पूरी होने के तीन महीने बाद कभी भी होती है उपलब्ध
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस पॉलिसी के साथ एलआईसी की आकस्मिक मृत्यु और विकलांगता लाभ राइडर और एलआईसी के नए टर्म एश्योरेंस राइडर चुनने का विकल्प उपलब्ध हैं। पांच वर्षों के लिए मासिक/त्रैमासिक/अर्धवार्षिक/वार्षिक अंतराल में दावा प्राप्त करने के लिए परिपक्वता/मृत्यु पर निपटान विकल्प उपलब्ध है। यह योजना ऋण सुविधा के माध्यम से तरलता प्रदान करती है जो पॉलिसी पूरी होने के तीन महीने बाद कभी भी उपलब्ध होती है। कोई भी व्यक्ति एलआईसी धन वृद्धि योजना को एजेंट/बिक्री बिंदु-जीवन बीमा (पीओएसपी-एलआई)/सामान्य सार्वजनिक सेवा केंद्रों (सीपीएससी-एसपीवी) सहित अन्य मध्यस्थों के माध्यम से ऑफलाइन और साथ ही वेबसाइट के माध्यम से सीधे ऑनलाइन खरीद सकता है।
LIC Update : भारतीय जीवन बीमा निगम ने की नई बीमा योजना-धन वृद्धि लॉन्च ,मिल रही ये खास छूट पढ़िए पूरी खबर
जाने क्या है ये विशेह प्रकार की छूटे
इस कैटेगरी के तहत होने वाली छूट धारा 80 C, 80 CCC एवं 80 CCD के अंतर्गत आती हैं। धारा 80 C में म्यूचुअल फंड, प्रीमियम बीमा टैक्स- सेवर फिक्स्ड डिपॉजिट, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), आदि सेवाएँ आती हैं। धारा 80 CCC के अंतर्गत कुछ खास पॉलिसी आती हैं जो पेंशन एवं एन्युटी के लिए भुगतान करती है । 80 CCD के तहत भारतीय पेंशन सिस्टम(NPS) आता हैं।
इसी प्रकार की महत्वपूर्ण खबरे व्हाट्सप्प के माध्यम से पहने के लिए जुड़िये हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जहा मिलेगी आपको खेती बड़ी , प्रदेश व आपकी हर जानकारी के लिए सटीक खबरे,
Times now madhya pradesh WhatsApp group click here to join the group.