KTM छापरी गाड़ियों को धूल चाटने के लिए New Bajaj Pulsar N150 मचाएगी अपने नए अंदाज में तबाही

0
maxresdefault 16

2024 Pulsar N160 :- आधुनिक युग में बजाज ऑटो ने अपनी Pulsar N150 को बाजार में ला लिया है जो की 2024 बजाज Pulsar N150अब दो कलर- ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध है। जानकारी के अनुसार, इसकी कीमत 1,17,677 रुपये है। वहीं, 2024 बजाज पल्सर N160 तीन कलर स्कीम- ब्लैक, ब्लू और रेड में उपलब्ध है।

image 15

इसकी कीमत 1,30,560 रुपये है। यह कीमतें एक्स-शोरूम हैं। हालांकि, इन बाइक्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है लेकिन डिलीवरी आने वाले हफ्तों में शुरू होने वाली है। इसके अलावा आपको बता दे Pulsar N150 की इसके अन्य फीचर्स कुछ इस प्रकार से है .KTM छापरी गाड़ियों को धूल चाटने के लिए New Bajaj Pulsar N150 मचाएगी अपने नए अंदाज में तबाही

यह भी पढियें-Bajaj – 55 Kmpl का ज्यादा का माइलेज देगी Bajaj की नयी 125 cc वाली गाड़ी , जान ले गाड़ी के फीचर्स

KTM छापरी गाड़ियों को धूल चाटने के लिए New Bajaj Pulsar N150 मचाएगी अपने नए अंदाज में तबाही

image 16

कंपनी ने 2024 Pulsar N160 को 1,30,560 रुपए (एक्स शोरुम) की कीमत पर पेश किया है। इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन, Black, Red और Blue मिलते हैं। वहीं Pulsar N150 को 1,17,677 रुपए (एक्स शोरुम) की कीमत पर उतारा गया है। KTM छापरी गाड़ियों को धूल चाटने के लिए New Bajaj Pulsar N150 मचाएगी अपने नए अंदाज में तबाही .

(डिस्टेंस-टू-एम्टी) की डिटेल 2024 Pulsar N160

आपकी जानकारी के लिए बता दे की 2024 Pulsar N160 एलसीडी डिस्प्ले पर आपको बाइक्स की फ्यूल एफिशिएंसी के साथ-साथ खाली होने की दूरी (डिस्टेंस-टू-एम्टी) की डिटेल भी मिलती है। यहां आपको स्पीड, इंजन रेव, एवरेज फ्यूल एफिशिएंसी, गियर पोजिशन इंडिकेटर और इंस्टेंट फ्यूल इकॉनमी का भी पता चलता है। इसे ओवरऑल राइडिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा।

image 17

2024 Pulsar N160 में आपको 164.82cc, एयर-/ऑयल कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 16PS की पावर और 14.65Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं दूसरी ओर, पल्सर N150 में आपको 149.68cc का इंजन मिलता है जो 14.3 bhp का पावर और 13.5 Nm टॅार्क जेनरेट करता है।KTM छापरी गाड़ियों को धूल चाटने के लिए New Bajaj Pulsar N150 मचाएगी अपने नए अंदाज में तबाही.

image 18

2024 Pulsar N160 पल्सर N160 की बुकिंग

इसकी मुख्य बात यह है की इसमें आपको ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। अपडेटेड पल्सर N150 और पल्सर N160 की बुकिंग शुरू हो गई है और डिलीवरी जल्द ही शुरू होने वाली है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Apache 160, Xtreme 160R 4V और Gixxer 150 जैसी बाइकों से हैं।

जुड़िये हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से :-

यह क्लीक करे और जुड़िये हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed