कसई गांव के पास जंगल में भंगी देयत बाबा जिन्हे नमक का होता है चढ़ावा भागती है बीमारियां

0

कसई गांव के पास जंगल में भंगी देयत बाबा जिन्हे नमक का होता है चढ़ावा भागती है बीमारियां आम तौर पर हमारी संस्कृति में देवी देवताओं की पूजा चंदन फूल कुम कुम आदि वस्तुओ से की जाती है।लेकिन इनसे बिलकुल हटकर जिले के भेसदेही तहसील अंतर्गत काफी की बागानों के लिए प्रसिद्ध कुकरू खामला के जंगलों में खामला गांव से चार किलोमीटर दूर कसई गांव के निकट जंगल में स्थित भंगी देव बाबा क्षेत्र के आदिवासियों एवम अन्य वर्गो के लोगो के लिए आस्था और विश्वास का केंद्र बना हुआ है।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

लोग प्रतिदिन महाराष्ट्र से भी यहां पूजा अपनी मनोकामना लेकर आते है और मनोवांछित फल की प्राप्ति करते है लेकिन भंगी देव बाबा के पूजन की सामग्री और उन्हे जो भोग लगता है जो उन्हे अतिप्रिय है वह नमक है। यहां भंगी देव बाबा को नमक चढ़ाया जाता है खामला गांव के सुखदेव सोनवारे राजू सोनवरे बताते है।

यह भी पढियें:घर बैठे शुरू करे यह आसान बिजनेस ,होली में करो लाखो की कमाई जाने जानकारी

कसई गांव के पास जंगल में भंगी देयत बाबा जिन्हे नमक का होता है चढ़ावा भागती है बीमारियां

गांव में मवेशियों को यहां तक कि ग्रामीणों को भी कोई बीमारी हो तो वह कसई गांव के जंगल में स्थित विराजित भंगी देव बाबा की शरण में जाकर पहले उन्हें घी और दही से अभिषेक करते है फिर लाल ध्वजा लगाकर उन्हें नमक का भोग लगाते है और वही नमक अपने साथ प्रसाद के रूप में उन्हें दिया जाता है.

बीमार मवेशियों और परिजनो को उसे प्रसाद के रूप में दिया जाता है जिससे पीड़ित कुछ ही दिनों में स्वस्थ होजाता है।भंगी देव बाबा की प्रतिमा पहले छोटी थी लेकिन बढ़ती आस्था के चलते यह प्रतिमा दही और घी के लगातार चढ़ावे से बड़ी हो गई है फिलहाल ग्रामीणों ने टीन शेड लगा दिया है यही श्रद्धालु पूजा पाठ करके आराम से विश्राम करते है क्षेत्र के दूरदराज गावों में भी प्रसिद्धि प्राप्त बाबा भंगी देव को चढ़ाए जाने वाले नमक को लेकर बड़े आश्चर्य चकित है कहते है.

यह भी पढियें:पश्चिम बंगाल में महिला उत्पीडन के विरोध में सामाजिक संगठनों द्वारा दिया जाएगा ज्ञापन

भंगी देव बाबा बड़े विचित्र है की उन्हे नमक चढ़ाया जाता है और वही प्रसाद के रूप में दिया जाता है को सभी देवताओं से अलग है लोगो की आस्था है तभी लोग यहां आस्था और विश्वास के साथ पूजा अर्चना करने आते है.

फॉलो करे हमारे सोशल मिडिया प्लेटफार्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *