Site icon

कोतुहल बना मानव आकृति का पेड़ , आश्चर्य जाने इसकी सम्पूर्ण जानकारी

a1b3bbeb d4c5 456e bd87 9ed69dc05298

tree news

मनोहर अग्रवाल खेड़ीसावलीगढ़:

कोतुहल बना मानव आकृति का पेड़ , आश्चर्य जाने इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्रकृति की बनाई गई कृति कभी कभी अपनी विलक्षण आकृति के कारण चर्चा का विषय बन जाती है।वाकया खेड़ी परतवाड़ा मार्ग स्टेट हाइवे पर खेड़ी से तीन किलो मीटर दूर ताप्ती घाट की पहाड़ी पर वर्षो से लगा यह बूढ़ा कहू जाति का यह पेड़ मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

इस पेड़ की विशेषता तो यह है कि इसके पासलोग अक्सर सेल्फी लेते है इसका कारण भी विशेष है।इस पेड़ की आकृति मानव के समान है यह ऐसा दिखलाई देता है। कोतुहल बना मानव आकृति का पेड़ , आश्चर्य जाने इसकी सम्पूर्ण जानकारी….

पहाड़ी पर कोई मानव पैरो मोड़कर बैठा है दोनो ओर से इसकी आकृति मानव को जंघा के जैसी दिखलाई देती है यह पेड़ है तो मुख्य मार्गपर लेकिन इसकी आकृति मानव के अर्ध शरीर के जैसी है जिसे कोतुहल वश कोई भी जिसकी निगाह पड़ी रुककर देखता है और सेल्फी लेकर वाह वाह कर फिर गंतव्य की ओर रवाना हो जाता है पेड़ो की ऐसी आकृति बहुत कम देखने आती है जो अपने आप एक खास पहचान बनाए हुए है.

Exit mobile version