Royal Enfield New : बाजार में धूम मचने आ रही किफायती कीमतों के साथ रॉयल एनफील्ड , जाने क्या है शुरुआती कीमते

0
Royal Enfield Super Meteor 650 Spcs

बाजार में धूम मचने आ रही किफायती कीमतों के साथ रॉयल एनफील्ड , जाने क्या है शुरुआती कीमते


Times Now Madhya Pradesh :- लाखो लोगो के दिल पर राज करने वाली नई आरई क्लासिक 650 अपने पुराने और रेट्रो डिजाइन के साथ आयेगी। राउन्ड एलईडी हेडलाइट, बल्ब टर्न इन्डिकेटर और स्प्लीट सीट को जोड़ा गया है। बाइक में 650सीसी मोटर मिलेगा। इसका 648सीसी ऑयल-कूल्ड, ट्विन सिलेंडर इंजन 47bhp पावर और 52Nm टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम होगा। साथ में 6 -स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

image 136

ये है खास फीचर्स

रॉयल एनफील्ड अपने कई बाइक्स पर काम रहा है। जिसमें Royal Enfield Classic 650 भी शामिल है। हालांकि में मोटरसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। जिसके जरिए डिजाइन और कुछ की-फीचर्स से पर्दा हट चुका है। इसके साथ क्लासिक 350 पर आधारित Bobber बाइक को भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

बाजार में धूम मचने आ रही किफायती कीमतों के साथ रॉयल एनफील्ड , जाने क्या है शुरुआती कीमते

image 137

2025 में हो सकती है क्लासिक 650 की पेशकश

लोगो की पसंद के अनुसार नए फीचर्स को देखा जाए तो क्लासिक 650 में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कॉनसोल और ABS मिल सकता है। वहीं टेस्टिंग वाले मॉडल में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स और स्पोक्ड व्हील्स देखें गए हैं। संभावनाएं है कि कंपनी बाइक में अलॉय व्हील्स जोड़ सकती है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की पेशकश भारत में वर्ष 2025 में हो सकती है, इसकी संभावित कीमत 3.2 लाख रुपये है।

कंपनी 650cc बाइक सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाने की कर रही है तैयारी

देश में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बाइक्स को लेकर ग्राहकों के मन में दीवानगी कम होने का नाम नहीं ले रही है। कंपनी ने पिछले कुछ सालों में एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिलें बाजार में उतारी हैं और उन्हें पसंद भी खूब किया जा रहा है। 350cc बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड पहले से ही नंबर एक पर है और अब कंपनी 650cc बाइक सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाने की तैयारी कर रही है।

बाजार में धूम मचने आ रही किफायती कीमतों के साथ रॉयल एनफील्ड , जाने क्या है शुरुआती कीमते

image 138

क्लासिक 650 में किया LED एलईडी हेडलाइट का इस्तेमाल

अभी हाल ही में रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 650 को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नए मॉडल का डिजाइन भी मौजूदा बाइक जैसा है। नए मॉडल की हेडलाइट से लेकर स्पोक व्हील और सभी जगह क्रोम का उपयोग किया गया है। क्लासिक 650में LED एलईडी हेडलाइट का इस्तेमाल किया जाएगा।

image 139

इसके साथ ही होंगी हंटर लॉन्च

अगले कुछ महीनों के भीतर रॉयल एनफील्ड अपनी कई नई बाइक्स से पर्दा उठाने जा रही है। इस समय कंपनी के पास 9 मॉडल हैं जिनकी बिक्री भारत में होती है, इनमें हंटर से लेकर बुलेट शामिल हैं, और ये सभी बाइक्स 350cc इंजन से लेकर 650cc इंजन तक में हैं। इनकी कीमत 1.50 लाख रुपये से शुरू होती है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि रॉयल एनफील्ड अपनी सबसे किफायती और पॉपुलर बाइक हंटर 350 को अब बड़े और पावरफुल इंजन के सतह लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

https://timesnowmadhyapradesh.com/index.php/2023/06/25/gramin-yuvao-ko-rojgar-ke-sunhra-avsar-krishi-vibhag/
https://timesnowmadhyapradesh.com/index.php/2023/06/26/bhopal-vande-bhart-express-thirty-present-book/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed