Site icon

Kheti Technology : अब ड्रोन से खेतो में हो रहा दवा का छिड़काव किसानों के लिए अच्छी खबर

a888ae1c 2cef 4539 9c55 835136599445

Kheti Technology

Kheti Technology : अब ड्रोन से खेतो में हो रहा दवा का छिड़काव किसानों के लिए अच्छी खबर अब किसानों को अपनी फसलों पर कीट नाशक दवा का छिड़काव करने में बड़ी आसानी होगी इफको की ओर से ग्राम खेड़ीसावली गढ़ में संजय कृषि सेवा केंद्र को यह ड्रोन उपलब्ध कराया है जो किसान फसलों पर दवा छिड़काव के लिए खेतो में व्यर्थ का समय गवाते है.

यह भी पढ़े :-  धाकड़ इंजन के साथ ऑटो मार्किट में उड़ान भर रही है HONDA की नयी स्कूटर, जानिए कीमत और फीचर्स

मनोहर अग्रवाल खेडिसावलीगढ़

उन किसानों के लिए यह खुशखबरी हो सकती है ड्रोन पायलट संजय पवार ने बताया कि ड्रोन में 15 लीटर दवा भरकर सिंचाई की जाति है जो देखते ही देखते काम कर जाता है यह ड्रोन तकनीक किसान का समय तो बचाएगा ही साथ।में समय भी बचाएगा इसे जी गर्मी के मौसम में बुआई की मूग की फसल में ज्यादा उपयोग किया जा रहा है संजय कृषि सेवाएं खेड़ी में यह सुविधा आसानी से मिल जाती.

यह भी पढ़े :-  कई सारे तगड़े तगड़े फीचर्स के साथ मार्किट में देखने को मिलेगी Kia की ये शानदार कार , इंजन भी होगा दमदार

Exit mobile version