Khedi News: खेडी बाजार के ठेके को लेकर ग्राम पंचायत और ठेकेदार आमने आमने

0
77ecdb0f d223 4c3f b2d2 466c2fdbc718

Khedi news

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Khedi News: खेडी बाजार के ठेके को लेकर ग्राम पंचायत और ठेकेदार आमने आमने

खेड़ी सांवलीगढ़ जिला मुख्यालय के समीप ग्राम पंचायत खेडी के साप्ताहिक बाजार नीलामी को लेकर ग्रामपंचायत और ठेकेदार के बीच तनातनी का माहौल चल रहा है।ठेकेदार प्रह्लाद राठौर का कहना है।

ग्राम पंचायत द्वाराविगत दिनों मुझे पुनः बाजार नीलाम किया गया जो बोली मेने लगायी उन्होंने नियमानुसार मुझे बाजार नीलाम कर दिया जिसमें जनपद पंचायत केजिम्मेदार अधिकारी भीउपस्थित थे पुरे दस्तावेज ग्राम पंचायत खेडी के समस्त पंच व् सरपंच सचिव के हस्ताक्षर सहित नीलामी के प्रमुखलेखा जोखा मेरे पास प्रमाण के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढियें-प्रदेश के बैतूल खेडी के बाजार नीलामी को निरस्त करने व्यापारी लामबंद, व्यापारी : बाजार इस तानाशाही से बंद हो जावेगा

3e12cab1 53f9 43cf 9fe7 7cb3911889df

यह भी पढियें-Indore Murder News : इंदौर में मामी के प्यार में मामा का मर्डर 6 साल के बच्चे ने किया खुलासा

ग्राम पंचायत बताए मेरी क्या गलती है।पंचायत ने 3 लाख 85 हजार से बोली शुरू की।मैने उसे मान्य किया और 4 लाख 22 हजार में अंतिम बोली हो गयी उच्चतम बोली प्रह्लाद कल्लू राठौर के नाम लिख दी गयी इस विषय में ग्राम पंचायत का कहना है बाजार कम मूल्य में जाने के कारण आगे स्टाम्प पेपर पर लिखने की लिखित कार्यवाही ठेका होने के बावजूद भी नही कर रहे ऐसा ही था तो बाजार नीलाम ही क्यों किया गया .

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

इस नीलामी समनव्याधिकारीप्रह्लाद सोनी सरपंच सचिव एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक पंच सभी जिम्मेदार उपस्थित थे वही बोली कर्ता के अलावा अन्य नागरिक भी उपस्थित थे नीलामी के दस्तावेज में पुनः नीलामी के विषय में लिखा गया है यह में जो की न्याय संगत नही हैअतः कलेक्टर महोदय से निवेदन है उचित कार्यवाही कर मुझे न्ययाय दिया जावे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed