नल जल योजना की लापरवाही से पेयजल के लिए तरस रहे झापल के ग्रामीण

0
WhatsApp Image 2024 09 18 at 19.01.01 323c2222

Betul news

मनोहर अग्रवाल खेडिसावलीगढ़ :- जनपद पंचायत भीमपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झापल में नल जल योजना की बड़ी लापरवाही सामएने आ रही है जिसमें ग्राम वासियों को अभी तक पानी नसीब नहीं हुआ जिसमें संचालित पेयजल व्यवस्था में बहुत बड़ी लापरवाही का सामना करता करना पड़ता है ग्राम वासियों को जिसमें पेसा एक्ट के माध्यम से समिति द्वारा निरीक्षण किया गया एवं बड़ी लापरवाही सामने आ रही है जिसमें शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित ही नहीं है जिसमें ठेकेदारों ने सिर्फ खाना पूर्ति कर नल जल योजना के कार्य में घटिया निर्माण कर सिर्फ अपनी फॉर्मेलिटी निभाकर कार्य किया गया एवं गुणवत्ताहीन पाया गया तथा पेसा एक्ट के सभी समिति के सदस्यों के द्वारा निरीक्षण किया गया

ऑपरेशन के दौरान पेट में छोड़ा छोटा टॉवल जिला अस्पताल में हुआ था महिला का आपरेशन

WhatsApp Image 2024 09 18 at 19.01.01 88bfa1f3

जिसमें घटिया निर्माण एवं पंचायत एजेंसी की बड़ी लापरवाही आ रही है एवं सचिन के दौरान पंचायत का कार्य सिर्फ खाना पूर्ति के लिए किया जाता है बाकी भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ते नजर आ रहा है ग्राम वासियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए पेसा एक्ट के माध्यम से सभी समितियां के द्वारा निरीक्षण किया जिसमे पंचायत की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है ग्राम वासियों का कहना है कि ठेकेदार को हमने कार्य करते समय ही कहा थासमय-समय पर गुणवत्ताहीन कार्य करने के लिए मना गया थालेकिन ग्रामीणों की कोई बात नही मानी गई और कार्य गुणवत्ताहीन किया गया घटिया कार्य किए जाने से अभी तक हमकोस्वच्छ पानी ग्रामीणों को नहीं पहुंच पा रहे हैं हमने विधायक महोदय को भी अवगत कराने के बाद भी हम ग्राम वासियों का सुनवाई नहीं होगी जिसमें एक हैंडपंप के भरोसे पानी पी रहे है ग्रामीणों का कहना है कि हम गंदा पानी पीने पर मजबूर है अगर नल जल योजना चालू नही होगी तो हम सभी गांव के लोग कलेक्टर कार्यालय जाकर के धरना पर बैठ जायेंगे

सनातन ब्राह्मण महासमाज की बैठक संपन्न , पुनः कार्यकारिणी समिति का हुआ गठन

नल जल योजना की लापरवाही से पेयजल के लिए तरस रहे झापल के ग्रामीण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *