Site icon

भूमि के जल स्तर को बढ़ाने का मुख्य अभियान है जल गंगा संवर्धन अभियान: श्री अक्षत जैन  

jal ganga samvardhan abhiyan

बैतूल 10 जून 2024
मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर विकास श्री अक्षत जैन ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जल स्रोतों के रखरखाव का मुख्य उद्देश्य भूमि के जलस्तर में वृद्धि करना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान संदर्भों में मानव जीवन के लिए यह अभियान नहीं एक जल आंदोलन है, जिसकी देखरेख के लिए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव स्वयं जिलों में जाकर अभियान में शामिल हो रहे है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी की अगुवाई में बैतूल जिले का हर एक नागरिक अपने-अपने स्तर से जल संरक्षण की मुहिम में लगा है।

यह भी पड़े : –

WhatsApp Image 2024 06 10 at 6.31.02 PM


77 ग्राम पंचायतों में श्रमदान
सीईओ श्री जैन ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जनपद बैतूल की समस्त 77 ग्राम पंचायतों में जल स्रोत नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ी तथा अन्य जल स्रोतों एवं संरचनाओं को पुर्नजीवन कराने हेतु ग्राम पंचायतों द्वारा एक जल संरचना (तालाब/अमृत सरोवर) का चयन कर संरचना की साफ-सफाई, जीर्णोद्धार का कार्य एवं जल संरचनाओं को सुरक्षित रखने हेतु कार्यों में श्रमिक नियोजन किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्रीय ग्राम के गणमान्य एवं वरिष्ठ नागरिक, ग्रामवासियों, सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, मोबिलाइजर एवं छात्र-छात्राओं द्वारा श्रमदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान भूमिगत जल स्तर को बढ़ाने, जल को दूषित होने से बचाने एवं दुरुपयोग पर भी चर्चा की गई।

http://Ola ने Electric सेक्टर में मचाया कहर May 2024 में बिकीं 38,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर,रोड पे मचा रही कहर कीमत सिर्फ आपके बजट में


मेरा खेत मेरा तालाब
श्री अक्षत जैन ने बताया कि अभियान के 6वें दिन सोमवार को मनरेगा के अंतर्गत बैतूल जिले की ग्राम पंचायत सांईखंडारा में ग्रामीणों के निजी खेतों में खेत तालाब के निर्माण के कार्य किए गए। इसके अंतर्गत लगभग 17 खेत तालाबों के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। खेत तालाब के अंतर्गत लगभग ढाई एकड़ के खेत में कम से कम 15315 मीटर चौड़े खेत तालाब का निर्माण किया जाता है और इसके बड़े खेतों को मध्य 35335 मीटर लंबे बड़े तालाब का निर्माण किया जाता है। इससे कृषक के खेत में बरसात का पानी एकत्रित हो जाता है। जिसे वह अपने खेतों में सिंचाई के लिए समय आने पर उपयोग कर सकते है।
कन्टूर ट्रेंच बॉक्स का निर्माणजल संरक्षण एवं संवर्धन अभियान के अंतर्गत बैतूल की ग्राम पंचायत रेडवा में कन्टूर ट्रेंच बॉक्स के निर्माण कार्य श्रमिक नियोजन से कराए गए। कन्टूर ट्रेंच बॉक्स का निर्माण पहाड़ों पर बारिश के पानी को एकत्रित करने के लिए किया जाता है। बरसात का पानी पहाड़ों पर गिरने के बाद सीधे नीचे बहकर चला जाता है। इस पानी को रोककर इसके सदुपयोग के लिए पथरीले क्षेत्र में बॉक्स टाइप निर्माण कार्य किए गए है। बोल्डर चेक डेम

भूमि के जल स्तर को बढ़ाने का मुख्य अभियान है जल गंगा संवर्धन अभियान: श्री अक्षत जैन  

शासन द्वारा एक अभियान के तहत नेचुरल जल स्रोतों के रखरखाव एवं जीर्णोद्धार के साथ ही आर्टिफिशियल रूप से बरसात के जल को संरक्षित करने के प्रयास जा रहे है। इसके अंतर्गत कन्टूर ट्रेंच के साथ ग्राम रेडवा में बोल्डर चेक डैम का निर्माण किया गया। नाले एवं छोटे स्ट्रीम डे्रनेज में मिट्टी के क्षरण को रोकने के लिए बोल्डर का इस्तेमाल करके बरसात के पानी को इन नालों में रोका जाता है। बरसात के पानी का एक बड़ा भाग व्यर्थ बह जाता है। मनरेगा के अंतर्गत ऐसे छोटे-छोटे लेकिन महत्वपूर्ण कार्य जल संरक्षण के अंतर्गत किए गए। कलश यात्रा से प्रारंभ आज का अभियान जनपद पंचायत बैतूल की ग्राम पंचायत भरकावाड़ी में ग्रामीणों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा का उद्देश्य ग्रामीणों का ध्यान इस अभियान की ओर आकर्षित करना था। ग्रामीण महिलाओं एवं बेटियों ने अपने सिर पर कलश रखकर यात्रा निकाली

Exit mobile version