Site icon

आचार्य श्री विघासागर महाराज के शिष्य दुर्लभ सागर महाराज का खेड़ी में आगमन जैन समाज ने किया स्वागत

14929bcf 3d01 4da8 a627 6e0f56157d90

Khedi news

मनोहर अग्रवाल खेडिसावलीगढ:

आचार्य श्री विघासागर महाराज के शिष्य दुर्लभ सागर महाराज का खेड़ी में आगमन जैन समाज ने किया स्वागत त्यागी तपस्वी और संसार से विरक्त दिगंबर जैन समाज के ब्रहलीन संत विघासा गर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री दुर्लभ सागर महाराज एवम मुनि श्री संधान सागर महाराज का आज ग्राम खेड़ीसवलीगढ़ में जैन समाज के धर्मावल्बियो ने नगर प्रवेश पर मंगल प्रवेश कार्यक्रम किया गर्मी के इस मोसम में जहा एक ओर पैदल यात्रा करने में आम आदमी को आसान नही है।

आचार्य श्री विघासागर महाराज के शिष्य दुर्लभ सागर महाराज का खेड़ी में आगमन जैन समाज ने किया स्वागत

वही ये परम तपस्वी संत संसार को मोह माया से विरक्त दिगंबर भेष में मानो त्याग और अपनी तपस्या में लगे हुए है जैन धर्म के ध्वज वाहक इन संतों के प्रति हम सभी की आस्था और उनके वचन सुनकर हमारा मन भी वैराग्य की ओर अग्रेषित होता है.

ऐसे मुनिराज के खेड़ी आते ही सकल जैन समाज ने ग्राम से एक किलोमीटर दूर पहुंच कर उनके चरणोदक से अपने को धन्य किया कार्यक्रम के पूर्व महाराज दुर्लभ सागर जिले के प्रसिद्ध संकट मोचन हनुमान मंदिर केरपनी भी पहुंचे थे उन्होंने संकट मोचन के दर्शन किए जैन तार्थ मुक्तागिरी से खेड़ी पहुंचने के बाद उन्होंने दिगम्बर जैन मंदिर में प्रवेश किया और कुंडलपुर के लिए रवाना हुए.

चीफ ब्यूरो : अभिषेक धोटे & कंटेंट क्रेटर साहिल खांडवे टाइम्स नाउ मध्य प्रदेश……

Exit mobile version