इस सावन में 5 नहीं बल्कि पड़ रहे 8 सोमवार जाने क्या है इस सावन में खास , पढ़िए पूजा के विधि विधान

0
sawan month

इस सावन में 5 नहीं बल्कि पड़ रहे 8 सोमवार जाने क्या है इस सावन में खास , पढ़िए पूजा के विधि विधान

Times Now Madhya Pradesh :- हमारे देश में सनातन धर्म में भगवान भोलेनाथ के बड़ी संख्या में भक्त हैं. भोलेनाथ उन देवताओं में गिने जाते हैं, जो अपने भक्तों की भक्ति से बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास की पूर्णिमा के बाद सावन का महीना शुरू हो जाता है. इस बार सावन का महीना 4 जुलाई 2023 से शुरू हो रहा है, जो पूरे 59 दिन चलने वाला है. इस बार सावन के महीने में अधिक मास भी पड़ रहा है जिसकी वजह से सावन का महीना 30 दिन की जगह 59 दिन का हो रहा है. सावन के माह में पड़ने वाले सोमवार के दिन किस विधि से पूजा करना चाहिए आइए जानते हैं

image 130

5 नहीं बल्कि 8 सोमवार पड़ेगे इस सावन में

सावन के महीने में हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार 5 नहीं बल्कि 8 सोमवार पड़ने वाले हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि इस बार सावन का महीना 30 नहीं, बल्कि 59 दिनों का होने वाला है, क्योंकि इस बार श्रावण मास में अधिक मास पड़ रहा है. पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ रहा है, दूसरा सोमवार 17 जुलाई, तीसरा सोमवार 24 जुलाई, चौथा सोमवार 31 जुलाई, पांचवा सोमवार 7 अगस्त, छठवां सोमवार 14 अगस्त, 7वां सोमवार 21 अगस्त और आठवां यानी अंतिम सोमवार 28 अगस्त 2023 को पड़ रहा है.

इस सावन में 5 नहीं बल्कि पड़ रहे 8 सोमवार जाने क्या है इस सावन में खास , पढ़िए पूजा के विधि विधान

image 129

हिन्दू धर्म के अनुसार भगवान भोलेनाथ की पूजा आराधना करने के लिए सावन का महीना सबसे पवित्र और सर्वश्रेष्ठ माना गया है. सावन के महीने में सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा कर उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको गंगा जल, बेलपत्र, कच्चा दूध, काले तिल, मिठाई, शक्कर, धतूरा, शमी की पत्ती, शहद आदि पूजा में शामिल करें.

इस सावन में 5 नहीं बल्कि पड़ रहे 8 सोमवार जाने क्या है इस सावन में खास , पढ़िए पूजा के विधि विधान

image 131

गन्ने के रस से कर सकते हैं शिव का अभिषेक

हिंदू धर्म में मान्यता है कि भगवान भोलेनाथ जिस पर मेहरबान हो जाते हैं, उसकी सभी मनोकामना पूरी कर देते हैं। ऐसे में आज उन्हें प्रसन्न करने के लिए आप गन्ने के रस से शिव का अभिषेक कर सकते हैं। इस उपाय से शीघ्र विवाह का संयोग बनता है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

धन सम्बंधित समस्या करने के लिए करे ये उपाय

धन संबंधी समस्या है तो उसे दूर करने के लिए सोमवार को शिव रक्षा स्त्रोत का पाठ करें। साथ ही कच्चे चावल में काले तिल मिलाकर दान करने से घर में धन-धान्य के भंडार भरे रहते हैं। इसके अलावा पितृ दोष के प्रभाव से भी मुक्ति मिलती है।

https://timesnowmadhyapradesh.com/index.php/2023/06/25/gramin-yuvao-ko-rojgar-ke-sunhra-avsar-krishi-vibhag/
https://timesnowmadhyapradesh.com/index.php/2023/06/25/kedarnatrh-update-uttrakhand-me-mousam-ne-li-karwat-961230/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed