iQoo 12 5G: कीमत हुई 1 हजार रुपए कम मिलेंगे ज्यादा फीचर और अच्छा कैमरा क़्वालिटी और कीमत मात्र

0
hq720

iqoo 12 5g

image 140

iQoo 12 5G . 7 नवम्बर की किया था लॉन्च और अब 12 दिसंबर को इसे भारत में लॉन्च किया जाना है। फोन को iQoo 12 Pro के साथ पेश किया गया था, जिसके फिलहाल भारत में लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, iQoo 12 को लेकर पहले ही कई स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुके हैं। हैंडसेट Snapdragon 8 Gen 3 SoC के साथ आएगा और Android 14 पर आधारित Funtouch OS 14 पर चलेगा। यह मॉडल iQoo 11 5G के सक्सेसर के रूप में आएगा, जिसकी कीमत में हाल ही में कटौती हुई है। इस बीच, iQoo 12 5G की कीमत गलती से ऑनलाइन लीक हो गई।

यह भी पढ़िए:-Redmi Note 13R Pro: जान कर हो जाओगे हैरान मिलेगा 200 mp का शानदार कैमरा क्वालिटी और 6000 mh की धासू बैटरी कीमत मात्र

image 141

प्रीबुकिंग के लिए चाहिए होगा पास. iQOO 12 को प्रीबुक करने के लिए आपको पास खरीदना होगा. इस पास को आप iQOO या अमेज़ॉन पर1 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. iQOO 12 के प्रायोरिटी पास लिमिटेड हैं और ये पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिए जा रहे हैं. कंपनी ने बताया कि iQOO 12 प्रायोरिटी पास रिफंडेबल है.

स्पेसिफिकेशन्स.
रिपोर्ट की मानें, तो iQOO 12 5G स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 14 बेस्ड Funtouch OS सपोर्ट दिया जा सकता है। इसके अलावा iQOO 12 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी। फोन में 1.5k रेजोल्यूशन सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा फोन 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में एचडीआर10 प्लस सपोर्ट दिया गया है। फोन के प्रोसेसर की बात करें, तो फोन में ऑक्टा-कोर 4nm स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट सपोर्ट दिया जाएगा। फोन एड्रिनो 750 जीपीयू सपोर्ट के साथ आएगा।

image 142

कीमत और स्टोरेज.
अगर कीमत की बात करें, तो आपको 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट स्मार्टफोन करीब 45 हजार रुपये में आएगा। जबकि 16 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 50 हजार रुपये में आएगा। फोन की स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन कई कलर ऑप्शन में आएगा।

कैमरा. iQOO 12 के रियर कैमरा सेटअप में OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का ओमनीविज़न OV50H प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल का सैमसंग जेएन1 अल्ट्रावाइड कैमरा, 3x ऑप्टिकल ज़ूम और 100x डिजिटल ज़ूम वाला 64-मेगापिक्सल OV64B टेलीफोटो लेंस मिल जाता है। वहीं, सेल्फी के लिए 16MP का बेहतरीन कैमरा लेंस  मिलता है

यह भी पढ़िए:-Royal Enfield Himalayan 450: इस बाइक ने मचाया धूम मिलेगा 450 cc का बड़ा इंजन और अनगिनत फीचर से लोडेट

image 143

बैटरी. iQOO 12 5G स्मार्टफोन में आपको मिलेगी 5000 mAh की शक्तिशाली बैटरी इस बैटरी के सात आप 2 दिन आराम से कम्प्लीट कर लोगे। इसके साथ ही, यह 120W के फास्ट चार्जिंग USB Type-C Port के साथ आता है। यह आपके फोन को 0% से 100% तक लगभग 28 मिनटों में फूल चार्ज कर सकता है। जो की बहुत ही कम समय है।

सारांश.
आपके लिए फ़ोन बेस्ट है हमने ये जानकारी प्राप्त की है iQOO की ऑफिशियल वेबसाइट से ओर अन्य न्यूज वेबसाइट से लेकर आप लोगों तक आसान शब्दों में शेयर की हैं अगर आप भी अच्छे स्मार्टफोन की तलाश में है तो इस स्मार्टफोन iQOO 12 5G को पसंद कर सकते हो क्योकि इस फोन में आपको कई फीचर देखने मिलेंगे जैसे फास्ट चार्जर अच्छा कैमरा और अच्छा प्रोसेसर इसमें आपको बड़ा डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा ये फ़ोन आपको कभी नहीं करेगा नीराये फ़ोन दिखने में भी बहुत अच्छा है जब आप इस मोबाईल को लेकर निकलो गे तो लोग आपको बार बार देखेंगे मुड़ मुड़ केऔर इस देखेंगे और इस फ़ोन का प्राइस आपके बजट में ही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed