India Coalfields Limited में इन पदों पर नौकरी के सुनहरे अवसर, जाने कैसे करे आवेदन

0
hqdefault 1
Times Now Madhya Pradesh :- मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तयारी करने वालो के लिए खुश ख़बरी, वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में कई पदों पर वैकेंसी निकली है। जो योग्य उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं वे वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट westerncoal.in के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 सितंबर से 16 सितंबर, 2023 तक शुरू होगी। बता दें कि इस भर्ती अभियान से संगठन में 1191 पदों को भरा जाएगा।

इंडिया कोलफील्ड्स लिमिटेड में इन पदों पर नौकरी के सुनहरे अवसर, जाने कैसे करे आवेदन

image 10

भर्ती से जुडी जानकारी

  • ट्रेड अपरेंटिस: 815 पद
  • सुरक्षा गार्ड: 60 पद
  • ग्रेजुएट अपरेंटिस: 101 पद
    तकनीशियन अपरेंटिस: 215 पद
image 11

जाने क्या है भर्ती के लिए योग्यता, आयुसीमा

जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहतेहैं, उनका प्रशिक्षुता प्रशिक्षण पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्यहै।
उम्मीदवारों नेमान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/ संबंधित ट्रेड मेंआईटीआई सर्टिफिकेट/ बीई/ बीटेक/ माइनिंग इंजीनियरिंग मेंडिग्री या डिप्लोमा आदि किया हो। आईटीआई अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करनेके लिए आयुसीमा 18 वर्षसे 25 वर्षके बीच होनी चाहिए। अन्य पदों के लिए ऊपरी आयुसीमा निर्धारित नहीं है।इंडिया कोलफील्ड्स लिमिटेड में इन पदों पर नौकरी के सुनहरे अवसर, जाने कैसे करे आवेदन आयुकी गणना 16 सितंबर 2023 के अनुसार की जाएगी।
चयन प्रक्रिया- चयन प्रक्रिया मेंआवेदनों की जांच, दस्तावेज सत्यापन, मेडिकल टेस्ट आदि शामिल होंगे। स्टाइपेंड- ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर नियुक्त कियेगए उम्मीदवारों को 9000 रुपये और टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 8000 रुपये प्रति महीना स्टाइपेंड दिया जाएगा।

image 12

डब्ल्यूसीएल भर्ती 2023 रिक्ति विवरण

Name of PostNo of Post
Surveyor28
Mining Sirdar107
Total Posts135

जाने कैसे करे इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • आपकी जानकारी के लिए बता दे की ,सबसे पहले उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद उम्मीदवार जारी अधिसूचना को ध्यान पूर्वक देखें।
  • इसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारियों को ठीक से भरें, साथ ही आवश्यक डॉक्यूमेंट फोटो और सिग्नेचर आदि अपलोड करें।
  • सफलता पूर्ण आवेदन के बाद आवेदन फॉर्म का सुरक्षित प्रिंटआउट निकलवा ले।
https://timesnowmadhyapradesh.com/index.php/2023/08/02/bhart-me-recidenshiyal-praprtiz-ho-rahi-nilam4845612/
https://timesnowmadhyapradesh.com/index.php/2023/08/02/berojgari-ke-is-dour-me-relwee-de-raha-rojgar-ka-mouka-free-trenig-ke-sath-kare-apna-bussines4865123/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed