Site icon

थपोड़ा कन्या छात्रावास की छात्राओं के मामले में ब्लॉक कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Image 2024 09 21 at 19.21.32 59c7ceef 1

भेसदेही न्यूज़ बेतुल म.प्र

संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों पर जांच कर कार्यवाही की मांग की

सुनील सोनारे की रिपोर्ट भैंसदेही :- आपको बता दे कल भैंसदेही ब्लॉक के ग्राम थपोडा कन्या आश्रम की छात्राए उनके पालकों के साथ भैंसदेही पहुँची और अनुविभागीय अधिकारी एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को अपने साथ हुई घटना से उन्हें अवगत करवाया। छात्राओं ने थपोड़ा कन्या आश्रम के बाथरूम में सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने का गम्भीर आरोप लगाया हैं। छात्राए इस हरकत से डरी सहमी हुई है छात्राओ के पालको ने भी अपने बच्चो की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। छात्राओ का कहना है आश्रम में पदस्थ अधिक्षिका द्वारा आश्रम में शराब पी जाती है और उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग करती हैं।
चपरासी भी उनसे साथ अभद्र व्यवहार करता है और छात्राओ के बाथरूम में टाक झाक करता है। अधिक्षिका के पुत्र द्वारा छात्राओ को डरा धमकाकर छात्राओ को भगाकर ले जाने की बात की जाती हैं।और भला बुरा कहता है। ऐसे आरोप छात्राओं द्वारा लगाए गए हैं।

WhatsApp Image 2024 09 21 at 19.21.32 11d1b6a8

चाय बेचने वाले युवक के साथ पुलिस ने की बेरहमी से पिटाई 

छात्राओं के मामले को संज्ञान में लेकर भैंसदेही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने ब्लॉक अध्यक्ष रानू ठाकुर के नेतृत्व में छात्राओं के साथ हुई घटना को लेकर बैतूल जिला कलेक्टर व अनुसूचित जाति -जनजाति अधिकारी के नाम थाना प्रभारी व विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी भैंसदेही को ज्ञापन सौंप पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर अधिक्षीका एवं चपरासी को तत्काल प्रभाव से पद से हटाए जाने और चपरासी,अधिक्षीका व उनके पुत्र पर एफ आई आर दर्ज करने एवं क्षेत्रीय संकुल प्राचार्य की भी इसमें गंभीर लापरवाही उजागर हुई हैं,अगर वह सजग रहते तो इस तरह की घटना नही होती।
इस घटना में लापरवाही बरतने वाले सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी जिनकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है उन सभी पर जॉच कर उचित कार्यवाही कि जावे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रानू ठाकुर ने कहा कि म.प्र. सरकार में लगातार दलित आदिवासी वर्ग एवं बालिकाओं-महिलाओं पर अत्याचार शोषण की घटनाए बढ़ रही है।

अब गली कूचों में होगा उजाला खेड़ी पंचायत में शीघ्र लगाए जावेगे सौर ऊर्जा हाई पावर दो सौ स्ट्रीट लाइट


ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रानू ठाकुर,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छत्रपाल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजू महाले, प्रह्लाद कोसे,पार्षद महेश थोटेकर,आदिवासी कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष पंजाब आहाके,कार्यकारी ब्लाक अध्यक्ष मोहन धुर्वे,मोहित राठौर,आरिफ खान,श्रीराम चढ़ोकार,शुभम वानखेड़े सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

थपोड़ा कन्या छात्रावास की छात्राओं के मामले में ब्लॉक कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

Exit mobile version