कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन पर की गई बडी कार्यावाही , किया 103 लीटर अवैध शराब व टवेरा वाहन जप्त

0
aed11671 9e20 435e 8a71 dbe93c388167

मनोहर अग्रवाल खेड़ीसावली गढ़

लोकसभा चुनाव के लिए लागू आचार संहिता के मध्य नजर चुनाव शाँति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए जिले में अवैध शराब की धरा पकडी हेतू समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है । जो थाना कोतवाली के अंतर्गत चौकी खेड़ी बैतूल द्वारा अवैध शराब पर बडी कार्यवाही करते हुये दिनाँक 08.04.2024 को बैतुल इंदौर हाइवे में एक सन्देही वाहन टवेरा वाहन क्र. MH 23 Y 0368 को मुखबिर की सूचना पर घेरा बंदी कर चैक करने पर टवेरा वाहन में 11 पेटी बियर व एक प्लास्टिक बोरी मे 98 नग क्वार्टर देशी शराब कुल 103 लीटर पाए जाने पर पुलिस द्वारा वाहन में रखी शराब को जप्त किया कर लिया गया।

यह भी पढ़िए: Bajaj दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी में, जाने लॉन्च डेट

दिनांक 08/04/2024 को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक सफेद रंग की टवेरा वाहन मे अवैध शराब भरकर बैतूल से चिचोली की तरफ जा रही है । मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर थाना प्रभारी कोतवाली देवकऱण डेहरिया द्वार तुरंत खेडी सावलीगढ पुलिस चौकी को घेराबन्दी कर उक्त वाहन को पकडने हेतू निर्देशित किया गया था।

कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन पर की गई बडी कार्यावाही , किया 103 लीटर अवैध शराब व टवेरा वाहन जप्त

जो पुलिस चौकी खेडी सावलीगढ के स्टाफ द्वारा फोरलाइन हाईवे पर नाकाबंदी की गई जो एक सफेद टवेरा वाहन को रोकने पर वाहन चालक द्वारा वाहन को तेजी से भगाकर अखतवाडा तऱफ ले गया जो पुलिस द्वारा पीछा कर घेरा बंदी कर कच्चे रास्ते मे वाहन को पकडा गया टवेरा के चालक जीतेन्द्र पिता जयराम कवडे निवासी चूनागोसाई को हिरासत मे लिया गया है।

यह भी पढ़िए: दबाकर पैसा कमाने के लिए अप्रेल के महीने में लगा दे ये फसल , होंगा तगड़ा मुनाफा

टवेरा क्र. MH 23 Y 0368 की तलाशी लेने पर टवेरा मे 11 पेटी कागज के कार्टून मे बियर एव एक सफेद प्लास्टिक की बोरी मे GENIVS WHISKY के 98 नग मिले । जो कुल 103 लीटर शराब की किमती 27,350 रूपये व टवेरा वाहन की किमती करीबन 3.5 लाख रूपये जप्त किया गया । आरोपी जितेन्द्र ने बताया आरोपी गणेश धुर्वे निवासी धनियाजाम की शराब टवेरा में थी जो कोसमी से शराब धनियाजाम ले जाने को बोलकर ड्राइवर को रवाना किया था। आरोपी गणेश की तलाश की जा रही है। जिससे प्रकऱण मे आगे की कार्यवाही की जावेगी उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक इरफान कुरैशी प.आर 677 दीपक ,आर 83 अनिल और सैनिक महादेव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed