Site icon

Hyundai Grend i10 Nios:लॉन्च होते ही तोड़े सारे रिकॉड, माइलेज है 29.8 ka और कीमत मात्र

main qimg af33a48ad1e59bf458b01dfb40f7241d lq

grend i10

image 42

प्राइस हुंडई ग्रैंड आई10 निओस की:5.84 लाख रुपये से शुरू होती है और 8.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। वेरिएंट: ग्रैंड आई10 निओस पांच वेरिएंट एरा, मैग्ना, स्पोर्ट्ज एग्जीक्यूटिव, स्पोर्टज़ और एस्टा में उपलब्ध है। मैग्ना और स्पोर्ट्ज वेरिएंट में सीएनजी किट का विकल्प भी मिलता है।

बुकिंग:Hyundai Grand i10 Nios फेसलिफ्ट की बुकिंग 11,000 रुपये की टोकन राशि पर पहले ही शुरू हो चुकी है। इसके लेटेस्ट एडिशन में, कार के एक्सटीरियर में कुछ महत्वपूर्ण डिजाइन अपडेट के साथ-साथ इंटीरियर में कुछ फीचर्स शामिल किए गए हैं।

यह भी पढ़िए:-10वीं पास वालों को मिलेगा Licence,खाद-बीज की दुकान व्यापर के लिए,जानिए कैसे करे अप्लाई

कलर ऑप्शंस:नई ग्रैंड i10 NIOS को 6 मोनोटोन कलर ऑप्शंस- पोलर व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, स्पार्क ग्रीन (न्यू एंड एक्सक्लूसिव), टील ब्लू और फ़ायरी रेड, साथ ही 2 डुअल टोन कलर ऑप्शंस – ब्लैक रूफ के साथ स्पार्क ग्रीन (नया) और ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट के साथ पेश किया गया है।

image 43

क्या हुआ है बदलाव? नए अपडेटेड वर्जन में आई 10 Nios के फ्रंट स्टाइल में बदलाव किया गया है जिसमें ग्रिल का निचला हिस्सा बड़ा है, साथ ही किनारों पर DRLs के लिए एक नया डिज़ाइन भी दिया गया है. इसके एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स को भी नए लुक के साथ पेश किया गया है. साथ ही में इसमें 15 इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं. पीछे की स्टाइलिंग में नए एलईडी टेल-लैंप के साथ-साथ एक लाइट बार जुड़ा हुआ है. इसमें दो ड्यूल टोन कलर्स के साथ 6 कलर ऑप्शंस भी दिए गए हैं.

इंजन पावर और गियरबॉक्स:2023 Grand i10 Nios हैचबैक में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 82 bhp का मैक्सिमम पावर और 113.8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एक एएमटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन होगा। Hyundai इस हैचबैक का CNG वर्जन भी है, जो सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। सीएनजी वर्जन 68 PS का पावर और 95.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

लंबी है फीचर्स लिस्ट:फीचर्स की बात करें तो इस वेरिएंट में Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3.5-इंच MID इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 2-DIN इंटीग्रेटेड ऑडियो सिस्टम, 4 स्पीकर, रियर पार्किंग कैमरा, रियर डिफॉगर, रियर पार्सल ट्रे, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग विंग मिरर, ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप और कवर के साथ 15 इंच के स्टील व्हील दिए गए हैं. सेफ्टी के लिए इसमें हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटर, 4 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं.

image 44

इंटीरियर:ग्रैंड आई10 नियोस का इंटीरियर को वाइट-ब्लैक ड्यूल टोन ट्रीटमेंट दिया गया है। इसमें आपको ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 3-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग वील, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स और वायरलेस चार्जर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ स्मार्ट-की जैसे फीचर्स मिलेंगे।

यह भी पढ़िए:-TVS की शानदार बाइक जो करेगा लड़को के दिलों पर राज , लड़को की पहली पसंद बनी ये गाड़ी धाकड़ लुक के साथ

माइलेज:माइलेज 20.7 किमी प्रति लीटर है। ऑटोमैटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 20.7 किमी प्रति लीटर है।

image 45

ग्लॉसी ब्लैक रेडिएटर ग्रिल:
हुंडई ग्रैंड i10 एनआईओएस कॉर्पोरेट एडिशन में ग्लॉसी ब्लैक रेडिएटर ग्रिल, 15 इंच के गनमेटल स्टाइल व्हील्स, रूफ रेल्स, रियर क्रोम गार्निशिंग, कॉर्पोरेट प्रतीक, ब्लैक पेंटेड ORVMs जैसे कई एक्सटीरियर बदलाव किए गए हैं. आई10 का नया एडिशन ब्लैक कलर इंटिरियर और लाल रंग के सीट, एसी वेंट्स और गियर बूट के साथ आता है. इसमें स्मार्टफोन नेविगेशन स्पोर्ट, 17.14 सेमी टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए है.

हमारी मने तो:ये कार आपके लिए बेहद प्यारी है आपको कोई शिकायत का मौका नहीं देगी और लुक तो है ही बेहतर

Exit mobile version